
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया नहीं खेलेंगे अभ्यास मैच, ये टीमें करेंगी तैयारी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अभ्यास मैच नहीं खेलने का फैसला किया है। यह फैसला भारत की इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 की वनडे सीरीज जीत के बाद लिया गया है। भारतीय टीम को लगता है कि सीरीज जीत दुबई में होने वाले अपने अभियान के लिए पर्याप्त तैयारी है। ऑस्ट्रेलिया ने भी टूर्नामेंट से पहले कोई मैच न खेलने का फैसला किया है। बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान अभ्यास मैच खेलेगी।
भारत
20 फरवरी को भारत खेलेगा अपना पहला मैच
भारत का चैंपियंस ट्रॉफी अभियान 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होगा। टीम 15 फरवरी को दुबई पहुंचेगी, जहां उसके सभी टूर्नामेंट मैच खेले जाएंगे। 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला होना है। अभ्यास मैचों के बजाय भारतीय टीम केवल आंतरिक प्रशिक्षण सत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगी। वह पूरे लगन से अभ्यास सत्र पर ध्यान देने वाले हैं। यह रणनीति इंग्लैंड सीरीज के उनके हालिया सफल अनुभव पर आधारित होगी।
वापसी
भारत ने की जोरदार वापसी
पिछले 6 महीनों में भारत ने 6 वनडे खेले हैं। 3 मैच उन्होंने श्रीलंका के घर में खेले थे और 3 मैच उन्होंने अपने घरेलू सरजमीं पर खेले हैं। पिछले साल श्रीलंका से उन्हें 2-0 से हार मिली थी। इसके बाद टीम ने जोरदार वापसी की है और इंग्लैंड को 3-0 से हराया है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम के हाल में किए गए प्रदर्शन पर भरोसा कर रहा है।
पाकिस्तान
पाकिस्तान-A टीम के साथ होंगे अभ्यास मैच
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान-A टीम बांग्लादेश क्रिकेट टीम, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेंगी। एक अभ्यास मैच न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच होगा। अभ्यास मैच 14 से 17 फरवरी के बीच खेले जाएंगे। शादाब खान पाकिस्तान-A टीम के कप्तान होंगे। इसके अलावा मोहम्मद हुरैरा और मोहम्मद हारिस की कप्तानी में भी 2 टीमें हैं। अभ्यास मैच खेलने वाली पाकिस्तान टीम में वो खिलाड़ी नहीं हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे।
शेड्यूल
कब और कहां खेले जाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले?
19 फरवरी: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची 20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई 21 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची 22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर 23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई 24 फरवरी: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी 25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी 26 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर 27 फरवरी: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी 28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर 1 मार्च: दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची 2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई