LOADING...
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: ICC ने जारी किया प्रोमो, वीडियो में हार्दिक पांड्या आए नजर 
19 फरवरी से शुरू होगी चैंपियंस ट्रॉफी (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: ICC ने जारी किया प्रोमो, वीडियो में हार्दिक पांड्या आए नजर 

Jan 22, 2025
06:34 pm

क्या है खबर?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है। इस बार ये टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई में खेला जाना है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आधिकारिक तौर पर प्रोमो जारी किया है। लगभग एक मिनट के इस वीडियो में भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी नजर आ रहे हैं। उनके साथ-साथ पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी और शादाब खान भी वीडियो में दिख रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

ये है ICC का वीडियो

कार्यक्रम 

20 फरवरी से अपने अभियान की शुरुआत करेगी भारतीय टीम 

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी। ग्रुप-A में मौजूद भारतीय टीम बांग्लादेश के बाद 23 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान से और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को दुबई में और दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा। अगर भारतीय टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है तो खिताबी मुकाबला (9 मार्च) लाहौर की जगह दुबई में खेला जाएगा।

Advertisement

इतिहास 

अब तक खेले जा चुके हैं कुल 8 संस्करण 

अब तक कुल 8 संस्करण खेले जा चुके हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 2006 और 2009 में ट्रॉफी अपने नाम की थी। भारत भी 2 बार चैंपियन बना है, लेकिन दोनों बार उसे पूर्ण चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त नहीं हुआ। 2013 में भारतीय टीम विजेता रही थी लेकिन 2002 में उसे श्रीलंका के साथ खिताब साझा करना पड़ा था। वहीं पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार खिताब पर कब्जा जमाया है।

Advertisement