
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में कैसा रहा है प्रदर्शन?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से 4 मार्च को भिड़ना है।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इस मैच को जीतकर फाइनल में पहुंचना चाहेगी।
भारतीय टीम अपने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में शतक लगाया था।
इस बीच कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन
कोहली को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है।
उन्होंने इस टीम के खिलाफ 49 वनडे में 53.79 की औसत के साथ 2,367 रन बनाए हैं। इस बीच उनकी स्ट्राइक रेट 94 की रही है।
वह कंगारू टीम के खिलाफ 123 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 8 शतक और 14 अर्धशतक लगा चुके हैं।
कोहली वनडे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया प्रदर्शन
कोहली ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में मैच खेला था। उनकी 54 रन की पारी भी भारत को खिताब नहीं जिता सकी थी।
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पिछली 8 वनडे पारियों में से 6 बार 50+ स्कोर बनाया है।
इस बीच उनके स्कोर 54, 85, 56, 54, 31, 4, 63 और 89 रन रहे हैं।
आंकड़े
विदेशों और तटस्थ मैदानों पर कोहली के आंकड़े
घर पर खेलते हुए कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 मैचों में 57.03 की औसत से 1,483 रन बनाए हैं।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर मेजबान टीम के खिलाफ 18 वनडे मैचों में 802 रन बनाए हैं। उन्होंने तटस्थ स्थान (विश्व कप 2019 में इंग्लैंड) पर कंगारू टीम के खिलाफ अपनी एकमात्र पारी में 82 रन बनाए थे।
कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप के स्कोर 24, 1, 82, 85 और 54 रन हैं।
करियर
वनडे क्रिकेट में तीसरे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज हैं कोहली
कोहली ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में अब तक 300 मैचों में 58.00 की औसत और 93.40 की स्ट्राइकर रेट के साथ 14,096 रन बनाए हैं।
वह सबसे ज्यादा 51 शतक और 73 अर्धशतक अपने नाम कर चुके हैं।
कोहली विश्व क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन वनडे बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे ज्यादा रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर (18,426) और कुमार संगाकारा (14,234) ने ही बनाए हुए हैं।