चैंपियंस ट्रॉफी 2025,पहला सेमीफाइनल: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम यह मुकाबला जीतकर 2023 वनडे विश्व कप फाइनल का बदला लेना चाहेगी।
हालांकि, स्टीव स्मिथ की कप्तानी में कंगारू टीम को मात देना इतना आसान नहीं होगा। ऐसे में आइए मैच की सभी अहम जानकारी जान लेते हैं।
टीम
सेमीफाइनल मुकाबले के लिए ऐसी है दोनों टीमें
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा और तनवीर सांघा।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती।
भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। कंगारू टीम ने 2 बदलाव किए हैं।
हेड-टू-हेड
ऑस्ट्रेलिाय का पलड़ा रहा है भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 151 बार भिड़ंत हुई है। भारत ने इनमें से 57 मैचों में जीत दर्ज की है और ऑस्ट्रेलिया ने 84 मैच में बाजी मारी है।
इस बीच 10 मैच बेनतीजा रहे हैं।
तटस्थ मैदानों पर दोनों टीमें 25 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 10 भारत ने जीते हैं और 12 ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए हैं। इस बीच 3 मैच बेनतीजा रहे हैं।
पिच
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
दुबई की पिच स्पिन गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए संतुलित मानी जाती है। यहां नई गेंदों के साथ तेज गेंदबाजों को अच्छी शुरुआत मिल सकती है।
खेल आगे बढ़ने के साथ स्पिनर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को अपनी नजरें जमानी होगी।
इस मैदान पर 61 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 23 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं और 36 बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती हैं।
स्टेडियम
दुबई में भारत को हराना मुश्किल
भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक 9 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम को 8 में जीत मिली है और 1 मैच टाई पर समाप्त हुआ है।
भारत ने 2018 में यहां पर अपना पहला मैच खेला था।
ऑस्ट्रेलिया का भी इस मैदान पर अच्छा रिकॉर्ड रहा है। कंगारू टीम ने यहां पर 5 वनडे खेले हैं और 4 में जीत मिली है और सिर्फ 1 में शिकस्त का सामना किया है।