चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल, भारत बनाम न्यूजीलैंड: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जोरदार भिड़ंत
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में 9 मार्च (रविवार) को आमने-सामने होने वाली है।
आखिरी बार इन दोनों टीमों ने किसी ICC टूर्नामेंट का फाइनल मैच साल 2021 में खेला था। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में कीवी टीम ने भारतीय टीम को 8 विकेट से हराया था।
ऐसे में आइए दुबई क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले के दौरान किन खिलाड़ियों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी जान लेते हैं।
#1
रोहित शर्मा बनाम मैट हेनरी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहली गेंद से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने को देखते हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी की स्विंग होती हुई गेंदों से उन्हें बचना होगा।
दोनों के बीच 13 पारियों में आमना-सामना हुआ है। इस दौरान हेनरी ने भारतीय कप्तान को 4 बार पवेलियन की राह दिखाई है।
रोहित हेनरी के खिलाफ 35.75 की औसत से सिर्फ 143 रन बनाने में सफल हो पाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 97.94 की रही है।
#2
विराट कोहली बनाम मिचेल सैंटनर
न्यूजीलैंड के कप्तान और स्पिन गेंदबाज मिचेल सैंटनर बीच के ओवरों में काफी खतरनाक साबित हो रहे हैं। शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली बीच के ओवरों में तेजी से रन बनाते हैं।
ऐसे में उन्हें सैंटनर की घूमती गेंदों से बचकर रहना होगा। कीवी कप्तान ने कोहली को 29 पारियों में 6 बार आउट किया है।
कोहली ने इस दौरान 53.33 की औसत के साथ 320 रन बनाए हैं। हालांकि, उनकी स्ट्राइक रेट सिर्फ 65.17 की रही है।
#3
मोहम्मद शमी बनाम केन विलियमसन
भारत और न्यूजीलैंड के 2 अनुभवी और स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन और मोहम्मद शमी के बीच कड़ी टक्कर हो सकती है।
दोनों के बीच अब तक 24 पारियों में आमना-सामना हुआ है और इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज ने पूर्व कीवी कप्तान को 6 बार पवेलियन की राह दिखाई है।
विलियमसन शमी के खिलाफ 40.16 की औसत से 241 रन बनाने में सफल रहे हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 72.37 की रही है।
#4
टॉम लैथम बनाम रविंद्र जडेजा
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम स्पिन गेंदबाजों को जबरदस्त तरीके से खेलते हैं। ऐसे में उन्हें जल्द से जल्द पवेलियन भेजने की जिम्मेदारी अनुभवी रविंद्र जडेजा के कंधों पर होगी।
दोनों के बीच अब तक 13 पारियों में आमना-सामना हुआ है। इस दौरान जडेजा लैथम को सिर्फ 2 बार आउट करने में सफल हो पाए हैं।
लैथम के बल्ले से जडेजा के खिलाफ 70.50 की औसत से 141 रन निकले हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 60.51 की रही है।