चैंपियंस ट्रॉफी 2025: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 7वां मैच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 25 फरवरी को होगा।
ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड को हराया था, जबकि प्रोटियाज टीम ने अपने शुरुआती मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की थी।
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले अगले मैच को जीतने वाली टीम सेमीफाइनल के करीब पहुंच जाएगी।
आइए मैच की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों देशों की भिड़ंत में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का पलड़ा भारी रहा है।
अब तक दोनों देश 110 वनडे में आमने-सामने हुए हैं, जिसमें प्रोटियाज टीम ने 55 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 51 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। इस बीच 3 मैच टाई और 1 मैच बेनतीजा रहा है।
एक-दूसरे के खिलाफ पिछले 5 मुकाबलों में से दक्षिण अफ्रीका ने 4 में जीत दर्ज की है।
ऑस्ट्रेलिया
इस संयोजन के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ जीत के लिए मिले 352 रन के विशाल लक्ष्य को हासिल किया था। लाहौर में हुए मैच में जोश इंगलिस ने बड़ा शतक लगाया था।
वह अपना फॉर्म जारी रखना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
संभावित एकादश: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा और स्पेंसर जॉनसन।
दक्षिण अफ्रीका
ऐसी हो सकती है दक्षिण अफ्रीकी टीम
दक्षिण अफ्रीका के पिछले मैच में हेनरिक क्लासेन चोट के चलते नहीं खेल सके थे। उनकी वापसी हो सकती है।
अफगान टीम के विरुद्ध मैच में कगिसो रबाडा ने उम्दा गेंदबाजी की थी। वह नई गेंद से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के सामने परेशानी खड़ी करने का प्रयास करेंगे।
संभावित एकादश: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को येंसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
विकेटकीपर बल्लेबाज इंग्लिस ने पहले मैच में 86 गेंदों में 8 चौकों और 6 छक्कों की बदौलत नाबाद 120 रन बनाए थे।
लाबुशेन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 वनडे पारियों में 55.11 की औसत और 88.88 की स्ट्राइक रेट के साथ 496 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाया था।
रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 16 वनडे में 25.50 की औसत से 30 विकेट लिए हैं।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस इंग्लिस (उपकप्तान) और हेनरिक क्लासेन।
बल्लेबाज: ट्रेविस हेड (कप्तान), स्टीव स्मिथ, तेम्बा बावुमा और मार्नस लाबुशेन।
ऑलराउंडर्स: एडेन मार्करम और ग्लेन मैक्सवेल।
गेंदबाज: केशव महाराज, कगिसो रबाडा और एडम जैम्पा।
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच 25 फरवरी को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। भारत में इस मैच को जियो हॉटस्टार ऐप और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।