चैंपियंस ट्रॉफी 2025: समारोह में PCB अधिकारी को नहीं बुलाने पर विवाद, ICC से करेगा शिकायत
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को हराकर अपने नाम किया।
इस ट्रॉफी के समापन समारोह में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के पदाधिकारी मौजूद थे, लेकिन मेजबान देश के क्रिकेट बोर्ड का कोई भी प्रतिनिधि नहीं दिखा।
ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रतिनिधि की गैरमौजूदगी के बीच विवाद खड़ा हो गया।
आइए मामले को विस्तार से समझते हैं।
मामला
पुरस्कार समारोह से शुरू हुआ विवाद
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। PCB प्रमुख मोहसिन नकवी इस मैच के लिए दुबई में मौजूद नहीं थे।
ऐसे में PCB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमैर अहमद, जो टूर्नामेंट के निदेशक भी हैं, कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित थे। लेकिन उन्हें पुरस्कार समारोह के लिए मंच पर आमंत्रित नहीं किया गया।
दूसरी तरफ ICC चेयरमैन जय शाह, BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव देवजीत सैकिया ने खिलाड़ियों को पदक और ट्रॉफी प्रदान की।
अख्तर
शोएब अख्तर ने उठाए सवाल
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भारतीय टीम की जीत के तुरंत बाद इस बारे में अपनी नाराजगी जाहिर की थी।
अख्तर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कहा, 'चैंपियंस ट्रॉफी भारत ने जीत ली है, लेकिन एक अजीब सी चीज मैंने देखी है। PCB का कोई भी नुमाइंदा यहां नहीं खड़ा था। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा था, लेकिन पाकिस्तान का कोई भी नुमाइंदा नहीं था। ये बात मेरी समझ से बाहर है।'
रिपोर्ट
ICC के सामने शिकायत दर्ज कराएगा PCB- रिपोर्ट
अब PCB, क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ICC के सामने इस बात का विरोध दर्ज कराएगा कि दुबई में समारोह के दौरान उनके प्रतिनिधि सुमैर अहमद को अनदेखा किया गया।
बता दें कि लम्बे अंतराल के बाद पाकिस्तान ने किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी की है।
8 देशों के बीच खेले गए इस टूर्नामेंट में सिर्फ भारत ऐसा देश रहा, जिसने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान में जाने से इंकार किया और अपने सभी मैच दुबई में ही खेले।
फाइनल
फाइनल में इस तरह से जीती भारतीय टीम
फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के बाद 251/7 का स्कोर बनाया।
कीवी टीम से डेरिल मिचेल ने सर्वाधिक 63 रन बनाए। उनके अलावा माइकल ब्रेसवेल ने भी अर्धशतकीय पारी (53*) खेली।
जवाब में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (76) और श्रेयस अय्यर (48) की पारियों की मदद से 49 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
मध्यक्रम में केएल राहुल ने भी नाबाद 34 रन की उपयोगी पारी खेली।