
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: न्यूजीलैंड की टीम से बेन सीयर्स हुए बाहर, जैकब डफी को मिला मौका
क्या है खबर?
आगामी 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को झटका लगा है।
दरअसल, कीवी टीम के तेज गेंदबाज बेन सीयर्स चोट के चलते बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने जैकब डफी को शामिल किया है।
बता दें कि डफी इस समय पाकिस्तान में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा हैं।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
चोट
ट्रेनिंग के दौरान हैमस्ट्रिंग में दर्द से परेशान दिखे सीयर्स
NZC के अनुसार, कराची में टीम के पहले ट्रेनिंग सत्र के दौरान सीयर्स को अपने बाएं हैमस्ट्रिंग में दर्द महसूस हुआ।
इसके बाद उन्होंने स्कैन करवाया जिसमें मामूली चोट का पता चला। उन्हें कम से कम 2 हफ्तों के रिहैब की जरूरत होगी।
हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा, "किसी बड़े टूर्नामेंट से बाहर होना हमेशा कठिन होता है और बेन के मामले में यह कठिन है क्योंकि यह उसका पहला बड़ा ICC टूर्नामेंट होता।
बयान
टीम अपडेट पर क्या बोले कोच स्टीड?
स्टीड ने टीम पर अपडेट देते हुए, "जैकब डफी ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ हाल ही में घरेलू सीरीज में अपने प्रदर्शन से दिखाया कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्षम हैं। वह वनडे त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हैं और इन परिस्थितियों से वाकिफ हो चुके हैं। वह खेलने के लिए तैयार है। वह अपना पहला सीनियर ICC टूर्नामेंट खेलेंगे, जिसके लिए उत्साहित होंगे।"
टीम
ऐसी है न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप-A में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ मौजूद हैं।
19 फरवरी को कीवी टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड की टीम: मिचेल सेंटनर (कप्तान), विल यंग, डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी और विल ओरूके।
इतिहास
न्यूजीलैंड ने एक बार जीता है खिताब
चैंपियंस ट्रॉफी के 8 संस्करण हुए हैं, न्यूजीलैंड की टीम साल 2000 में यह ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही थी।
न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मुकाबला साल 1998 में खेला था। इस टीम ने अब तक 24 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 12 मैच में टीम को जीत और 10 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
उस बीच 2 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।