LOADING...
चैंपियंस ट्रॉफी 2025, बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड: माइकल ब्रेसवेल ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
माइकल ब्रेसवेल ने बांग्लादेश के खिलाफ चटकाए 4 विकेट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025, बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड: माइकल ब्रेसवेल ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन

Feb 24, 2025
05:00 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल ने सोमवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। यह उनके वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है। उनकी शानदार गेंदबाजी का ही नजीता रहा कि बांग्लादेश की टीम बेहतर शुरुआत के बाद भी लड़खड़ा गई। उनकी गेंदबाजी के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाज काफी असहज नजर आए। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़े जानते हैं।

गेंदबाजी

कैसी रही ब्रेसवेल की गेंदबाजी?

ब्रेसवेल ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम को 45 रन के कुल स्कोर पर तंजीद हसन (24) के रूप में पहला झटका देते हुए अपने विकेटों का खाता खोला। इसके बाद उन्होंने तौहीद हृदोय (7), मुश्फिकुर रहीम (2) और महमदुल्लाह (4) को भी अपने गेंदबाजी के जाल में फंसाते हुए पवेलियन की राख दिखा दी। इससे बांग्लादेश का स्कोर 27वें ओवर में ही 118/5 हो गया। ब्रेसवेल ने 10 ओवर में केवल 26 रन खर्च किए।

करियर

कैसा रहा है ब्रेसवेल का वनडे करियर?

ब्रेसवेल ने 2022 में नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज किया था। वह अब तक न्यूजीलैंड के लिए 28 वनडे की 27 पारियों में 4.85 की इकॉनमी से 31 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैच में आया है। इसी तरह, बल्लेबाजी में वह 22 पारियों में 39.33 की औसत से 590 रन अपने नाम कर चुके हैं। इसमें 2 शतक शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 140 रन का रहा है।