चैंपियंस ट्रॉफी 2025, भारत बनाम बांग्लादेश: दुबई क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी।
यह मुकाबला दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये टूर्नामेंट पाकिस्तान की सरजमीं पर खेला जा रहा है, लेकिन भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने वाला है। भारतीय टीम वनडे क्रिकेट में कमाल के फॉर्म में चल रही है।
इस बीच मैदान की पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल और प्रमुख आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
आंकड़े
दुबई में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक 6 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम को 5 में जीत मिली है और 1 मैच टाई पर समाप्त हुआ है।
बांग्लादेश ने इस मैदान पर 3 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम को 1 मैच में जीत और 2 मुकाबलों में हार मिली है। बांग्लादेश यहां अपने दोनों मुकाबले भारतीय टीम के खिलाफ हारा है।
उसे एकमात्र जीत श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ मिली थी।
पिच
कैसा है पिच का मिजाज?
दुबई की पिच स्पिन गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए संतुलित मानी जाती है। यहां नई गेंदों के साथ तेज गेंदबाजों को अच्छी शुरुआत मिल सकती है।
खेल आगे बढ़ने के साथ स्पिनरों बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को अपनी नजरें जमानी होगी।
ओस के कारण टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। यहां 58 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 34 बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।
जानकारी
मौसम का हाल
दूसरा वनडे मैच दोपहर 2:30 बजे से शुरू होना है, जो रात तक खेला जाएगा। एक्यूवेदर के मुताबिक 20 फरवरी को बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। इस दिन अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तक रहने की उम्मीद है।
सक्रिय
इन सक्रिय भारतीय खिलाड़ियों का रहा है दुबई में शानदार प्रदर्शन
सक्रिय भारतीय खिलाड़ियों में रोहित शर्मा ने यहां 5 मैच की 5 पारियों में 105.66 की उम्दा औसत के साथ 317 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 111* रन रहा है।
कुलदीप यादव इस मैदान पर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 6 मैच की 6 पारियों में 23.70 की औसत से 10 विकेट झटके हैं।
रविंद्र जडेजा ने यहां 7 विकेट झटके हैं।
अन्य
दुबई क्रिकेट स्टेडियम के अन्य आंकड़े
दुबई क्रिकेट स्टेडियम में एक साथ बैठकर 25,000 दर्शक मैच का आनंद ले सकते हैं। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 355/5 रन रहा है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ये स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ साल 2015 में बनाया था।
यहां सबसे छोटा स्कोर नामीबिया क्रिकेट टीम के नाम है। साल 2023 में वह UAE क्रिकेट टीम के खिलाफ सिर्फ 91 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।
4 मार्च चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भी इसी मैदान पर खेला जाएगा।