चैंपियंस ट्रॉफी 2025: अजमतुल्लाह उमरजई ने जड़ा वनडे करियर का 8वां अर्धशतक, ये रिकॉर्ड्स बनाए
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 10वें मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की युवा सनसनी अजमतुल्लाह उमरजई ने शानदार अर्धशतकीय पारी (67) खेली।
यह उनके वनडे करियर का 8वां और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पहला अर्धशतक रहा। उनकी शानदार पारी के ही कारण अफगानिस्तान की टीम 273 रन बनाने में सफल रही।
उन्होंने पहले अपनी नजरें जमाईं और इसके बाद उनके बल्ले से बड़े-बड़े शॉट्स निकले। ऐसे में आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
पारी
ऐसी रही उमरजई की पारी और साझेदारी
उमरजई ने 63 गेंदों का सामना किया और 67 रन बनाए। उनके बल्ले से 1 चौके और 5 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 106.35 की रही।
इस खिलाड़ी ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर छोटी-छोटी साझेदारियां निभाई और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
इस खिलाड़ी ने राशिद खान के साथ 36 रन और नूर अहमद के साथ 37 रन जोड़े। इस खिलाड़ी को बेन ड्वार्शुइस ने आउट किया। ड्वार्शुइस ने मुकाबले में 3 विकेट लिए।
रन
वनडे करियर में पूरे किए 1,000 रन
उमरजई ने अपनी इस पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में 1,000 रन पूरे कर लिए। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले अफगानिस्तान के 15वें बल्लेबाज बने।
वनडे क्रिकेट में इस टीम के लिए सबसे ज्यादा रन रहमत शाह ने बनाए हैं। उनके बल्ले से 123 मैचों की 118 पारियों में 35.17 की औसत से 3,975 रन निकले हैं।
मोहम्मद नबी दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 173 मैच में 27.16 की औसत से 3,667 रन बनाए हैं।
करियर
उमरजई के वनडे करियर पर एक नजर
24 साल के उमरजई ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2021 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
उन्होंने अब तक 39 मुकाबले खेले हैं। इसकी 31 पारियों में 9 बार नाबाद रहते हुए 46.95 की उम्दा औसत के साथ 1,033 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 149* रन रहा है।
उमरजई ने अपने वनडे करियर में सबसे ज्यादा रन (307) श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाए हैं।
पारी
अफगानिस्तान की पारी पर एक नजर
अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही थी। उनको पहला झटका सिर्फ 3 रन पर लग गया था। पिछले मैच में शतक जड़ने वाले इब्राहिम जादरान 22 रन पर आउट हो गए।
इसके बाद सेदिकुल्लाह अटल (85) और उमरजई की शानदार पारियों के दम पर अफगानिस्तान 273 रन बनाने में सफल रही।
ड्वार्शुइस के 3 विकेट के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पेंसर जॉनसन और एडम जैम्पा को 2-2 सफलता मिली। नाथन एलिस और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।