Page Loader
चैंपियंस ट्रॉफी 2025, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड: मैथ्यू शॉर्ट ने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया 
मैथ्यू शॉर्ट ने कमाल की पारी खेली (तस्वीर: एक्स/@weRcricket)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड: मैथ्यू शॉर्ट ने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया 

Feb 22, 2025
08:46 pm

क्या है खबर?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट ने शानदार पारी (63) खेली। यह उनके वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक रहा। शॉर्ट ने दोनों अर्धशतक इंग्लैंड के ही खिलाफ लगाए हैं। इस मुकाबले से पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 58* रन था। मैच में एक समय ऑस्ट्रेलिया की स्थिति बेहद खराब थी। शॉर्ट ने साहसिक पारी खेली और अपनी टीम को परेशानी से निकाला। इंग्लैंड ने कंगारू टीम को 352 रन का लक्ष्य दिया था।

पारी

ऐसी रही शॉर्ट की पारी और साझेदारी

सलामी बल्लेबाज शॉर्ट ने 66 गेंदों का सामना किया और 63 रन बनाए। उनके बल्ले से 9 चौके और 1 छक्का निकला। उनकी स्ट्राइक रेट 95.45 की रही। ऑस्ट्रेलिया के 2 बल्लेबाज सिर्फ 27 रन पर पवेलियन लौट गए थे। यहां से इस खिलाड़ी ने मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर पारी संभाली और दोनों के बीच 91 गेंदों में 95 रन की साझेदारी हुई। लाबुशेन 47 रन बनाकर आउट हुए। शॉर्ट को लियाम लिविंगस्टोन ने आउट किया।

करियर

शॉर्ट के वनडे करियर पर एक नजर 

शॉर्ट ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 14 वनडे मुकाबले खेले हैं। इसकी 12 पारियों में 21.66 की औसत से 260 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 63 रन रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 5 मैच खेले हैं और इसकी 4 पारियों में 41 की औसत से 164 रन बनाने में सफल रहे हैं।