चैंपियंस ट्रॉफी 2025, सेमीफाइनल: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 265 का लक्ष्य, शमी की उम्दा गेंदबाजी
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम के विरुद्ध पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 264 रन बनाए।
दुबई में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया से कप्तान स्टीव स्मिथ ने 73 रन की पारी खेली। उनके अलावा एलेक्स कैरी ने भी 61 रन का उपयोगी योगदान दिया।
भारत से मोहम्मद शमी ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए।
आइए ऑस्ट्रेलिया की पारी पर एक नजर डालते हैं।
शुरुआत
अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके हेड
ऑस्ट्रेलिया से कूपर कोनोली और ट्रेविस हेड की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी।
कंगारू टीम से कोनोली बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बावजूद हेड ने कुछ आक्रामक शॉट भी लगाए।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 33 गेंदों पर 39 रन बनाए। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया।
उन्होंने अपनी छोटी सी पारी में 5 चौके और 2 छक्के भी लगाए।
साझेदारी
स्मिथ और लाबुशेन ने की उपयोगी साझेदारी
ऑस्ट्रेलिया ने 54 रन के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। इसके बाद स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने पारी को संभाला।
इस जोड़ी ने भारतीय स्पिनरों के खिलाफ टिककर बल्लेबाजी की और तीसरे विकेट के लिए 85 गेंदों पर 56 रन की साझेदारी की।
अच्छे स्कोर की ओर अग्रसर नजर आ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को लाबुशेन के रूप में तीसरा झटका लगा। वह 29 रन बनाकर 110 के टीम स्कोर पर आउट हुए।
अर्धशतक
स्मिथ और कैरी ने लगाए अर्धशतक
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने अपने वनडे करियर का 35वां अर्धशतक 68 गेंदों में पूरा किया। वह 96 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 73 रन बनाकर आउट हुए।
मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आए कैरी ने अपने करियर का 12वां अर्धशतक लगाया। वह 57 गेंदों पर 61 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
स्मिथ और कैरी ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी भी की।
गेंदबाजी
ऐसी रही भारत की गेंदबाजी
चक्रवर्ती ने अपने 10 ओवर के कोटे में 49 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की। उन्होंने हेड के अलावा बेन ड्वार्शुइस का विकेट लिया।
कुलदीप यादव ने 8 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 44 रन दिए। इस बीच वह कोई विकेट नहीं ले सके।
मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 48 रन देते हुए 3 विकेट लिए।
रविंद्र जडेजा ने अपने 8 ओवर में 40 रन देते हुए 2 विकेट लिए।
अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट लिए।