चैंपियंस ट्रॉफी 2025: रविचंद्रन अश्विन की सेमीफाइनल से पहले कप्तान रोहित को सलाह, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार (4 मार्च) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से मुकाबला करने उतरेगी।
यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर प्रशंसकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
ऐसे में पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा को अहम सलाह देते हुए वरुण च्रकवर्ती को नई गेंद थमाने को कहा है। आइए इसका कारण जानते हैं।
सलाह
अश्विन ने क्या दी है सलाह?
अश्विन ने अपने हिंदी यूट्यूब चैनल 'ऐश की बात' पर कहा, "नई गेंद वरुण चक्रवर्ती को दीजिए और उनसे कहिए कि वह ट्रेविस हेड को स्टंप के ऊपर से गेंदबाजी करें।"
उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा, "ट्रेविस हेड अपने तीनों स्टंप दिखाते हैं और फिर अपना पैर निकालकर गेंद को मैदान के ऊपर से मारते हैं। ऐसी स्थिति में वरुण चक्रवर्ती नई गेंद से भारत को अहम बढ़त दिला सकते हैं। यह सेमीफाइनल एक रोमांचक मुकाबला होगा।"
उम्मीद
अश्विन ने जताई यह उम्मीद
अश्विन ने कहा, "मुझे बहुत आश्चर्य होगा अगर ट्रेविस हेड, चक्रवर्ती के खिलाफ सयंम से बल्लेबाजी करें। वह आक्रामक होना पसंद करेंगे और यह उच्च जोखिम वाला विकल्प होगा। या तो वह ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत देंगे या भारत उन्हें सस्ते में आउट कर देगा।"
उन्होंने आगे कहा, "इस ऑस्ट्रेलियाई टीम में दाएं हाथ के बहुत से खिलाड़ी हैं और उनके लिए हमारे पास रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल हैं। मुझे भारत की गेंदबाजी लाइन-अप की चिंता नहीं है।"
प्रदर्शन
चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के खिलाफ झटके थे 5 विकेट
चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए थे। वह अपने करियर के दूसरे वनडे में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे।
इसी तरह वह चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू पर भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज भी बने थे।
विश्व स्तर पर वह दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बने थे। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड (6/52 बनाम न्यूजीलैंड, 2017) पहले स्थान पर हैं।