चैंपियंस ट्रॉफी 2025: अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का तीसरा मैच अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 21 फरवरी (शुक्रवार) को खेला जाएगा।
हाल के दिनों में अफगानिस्तान ने वनडे में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। ऐसे में तेम्बा बावुमा की टीम उसे हल्के में नहीं लेना चाहेगी।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ हुई त्रिकोणीय सीरीज में दक्षिण अफ्रीका कुछ खास नहीं कर पाई थी। ऐसे में वह सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी।
मैच की ड्रीम इलेवन और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
हेड टू हेड
अफगानिस्तान देती है दक्षिण अफ्रीका को कड़ी टक्कर
दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच पहला वनडे मुकाबला साल 2019 में खेला गया था।
अब तक दोनों टीमों के बीच 5 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। 3 मैच में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है और 2 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
कराची के मैदान पर दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलेगी।
दोनों टीमों के बीच आखिरी 3 वनडे मुकाबलों में 2 मैच अफगानिस्तान ने अपने नाम किए हैं।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है अफगानिस्तान
हर बार की तरह इस बार भी अफगानिस्तान की गेंदबाजी इस टूर्नामेंट में कमाल की है। टीम के पास राशिद खान, नूर अहमद और मोहम्मद नबी जैसे शानदार स्पिन गेंदबाज हैं। तेज गेंदबाजी में फजलहक फारूकी से काफी उम्मीदें होंगी।
बल्लेबाजी में रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान बेजोड़ शुरुआत करने को देखेंगे।
संभावित एकादश: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शहीदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, राशिद खान, नूर अहमद, फरीद अहमद और फजलहक फारूकी।
टीम
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है दक्षिण अफ्रिका टीम
दक्षिण अफ्रीका के पास अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का बेजोड़ मिश्रण है। वह इस टूर्नामेंट में खुद के ऊपर लगे चोकर्स के धब्बे को हटाने के इरादे से उतरेंगे।
बल्लेबाजी में हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स और एडेन मार्करम से काफी उम्मीदें होंगी। कगिसो रबाडा और मार्को येंसन गेंदबाजी में बेहतर करना चाहेंगे।
संभावित एकादश: तेम्बा बावुमा (कप्तान) रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, मार्को येंसन और तबरेज शम्सी।
नजरें
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
गुरबाज ने पिछले 7 मैच में 50.43 की औसत से 353 रन बनाए हैं। क्लासेन के बल्ले से पिछले 4 मुकाबलों में 87.75 की औसत से 351 रन निकले हैं।
स्टब्स ने पिछले 6 मैच में 60.75 की औसत के साथ 243 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में राशिद ने पिछले 6 मुकाबलों में 15 विकेट अपने नाम किए हैं। उमरजई ने पिछले 9 मुकाबलों में 12 विकेट लिए हैं। येंसन के नाम पिछले 3 मैच में 6 विकेट है।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज और रयान रिकेल्टन।
बल्लेबाज: डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स और हश्मतुल्लाह शहीदी।
ऑलराउंडर्स: एडेन मार्करम, अजमतुल्लाह उमरजई और मार्को येंसन।
गेंदबाज: कगिसो रबाडा और राशिद खान।
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला यह मैच 21 फरवरी को नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा।
भारत में इस मैच को जियो हॉटस्टार ऐप और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।