चैंपियंस ट्रॉफी 2025: तेम्बा बावुमा समेत 2 खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ मैच से हुए बाहर
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच ग्रुप चरण का मुकाबला हुआ।
इससे पहले प्रोटियाज टीम को बड़ा झटका लग गया। टीम के नियमित कप्तान तेम्बा बावुमा और सलामी बल्लेबाज टोनी डी जोरजी बीमारी के कारण मैच से बाहर हो गए।
एडेन मार्करम के टॉस के लिए मैदान पर उतरने के बाद इसका खुलासा हुआ है। हालांकि, दोनों के सेमीफाइनल से पहले स्वस्थ होने की संभावना है।
मौका
इन खिलाड़ियों को मिला मौका
टॉस के दौरान मार्करम ने कहा, "टीम में दो खिलाड़ी बीमार हो गए हैं। बावुमा और जोरजी मैच नहीं खेल रहे हैं। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन उम्मीद है की वे जल्द ही ठीक हो जाएंगे। उनकी जगह टट्रिस्टन स्टब्स और हेनरिक क्लासेन को टीम में शामिल किया गया है।"
बता दें कि क्लासेन कोहनी की चोट के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे, लेकिन इस मैच के साथ उनकी वापसी हो गई है।
बदलाव
इंग्लैंड ने साकिब महमूद को टीम में शामिल किया
दूसरी ओर, इंग्लैंड ने तेज गेंदबाज साकिब महमूद को अपनी अंतिम एकादश में शामिल किया है, जो मार्क वुड की जगह लेंगे, जिन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में घुटने में समस्या थी।
प्रतियोगिता से बाहर होने के बावजूद इंग्लैंड की टीम सम्मान बचाने के लिए जीत हासिल करना चाहेगी।
बता दें कि हाल ही में जोस बटलर ने इस मैच के बाद सीमित ओवरों की टीम की कप्तानी छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की है।