श्रीलंका टीम के तेज गेंदबाजी सलाहकार बने रहेंगे चामिंडा वास, बोर्ड से हुआ समझौता
पूर्व दिग्गज गेंदबाज चामिंडा वास श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ तेज गेंदबाजी सलाहकार बने रहेंगे। इससे पहले फरवरी में वास ने सलाहकार बनने के तीन दिनों के बाद ही श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) को अपना इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, अब SLC ने वास को इस भूमिका में बरकरार करने के लिए राजी कर लिया है। वहीं वास ने अपना इस्तीफा पत्र वापस ले लिया है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
बोर्ड और वास के बीच समझौता हो गया है- SLC
SLC का कहना है कि उन्होंने वास के साथ बैठक में समस्या सुलझा ली है और वह टीम में तेज गेंदबाजी सलाहकार के रूप में बने रहने के लिए सहमत हुए हैं। उन्होंने बयान जारी कर कहा, "बोर्ड आपको सूचित करना चाहता है कि चामिंडा वास और SLC की प्रबंधन टीम के बीच हुई एक बैठक के बाद, जिन मामलों के कारण उनका इस्तीफा दिया गया था, उनका पर्याप्त समाधान कर लिया गया है।"
सैलरी को लेकर असहमत थे वास
दरअसल, फरवरी में गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किए जाने के बाद वास ने वेस्टइंडीज दौरे से ठीक पहले इस्तीफा दिया था। SLC ने यह स्पष्ट किया था कि वास ऐसी सैलरी की मांग कर रहे थे जो सही नहीं थी। उन्होंने बयान में कहा, "श्रीलंका क्रिकेट के कॉन्ट्रैक्ट में होने के कारण उन्हें उनके अनुभव, क्वालिफिकेशन और गुणों के आधार पर उचित सैलरी दी जा रही है। उन्हें दौरे पर जाने वाले हर सदस्य जितना पैसा दिया जाता।"
बेहतरीन रहा है वास का अंतरराष्ट्रीय करियर
बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज वास का करियर शानदार रहा है। उन्होंने 111 टेस्ट में 29.58 की औसत से 355 विकेट लिए हैं। उन्होंने 322 वनडे मैचों में 8/19 के बेस्ट के साथ 400 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका गेंदबाजी औसत 27.53 का रहा है। वास इससे पहले दो बार श्रीलंका टीम के गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा चुके हैं। वह बतौर गेंदबाजी कोच न्यूजीलैंड (2012) और आयरलैंड (2016) की टीम के साथ भी काम कर चुके हैं।
इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है श्रीलंकाई टीम
पिछले महीने असहमति के चलते वास टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं गए थे। श्रीलंका का वेस्टइंडीज का दौरा 02 अप्रैल को समाप्त होना है। वेस्टइंडीज दौरे पर श्रीलंकाई टीम को टी-20 सीरीज में 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी है। वहीं वनडे सीरीज पर भी वेस्टइंडीज ने 3-0 से कब्जा जमाया है। इस समय टेस्ट सीरीज का एक मैच खेला जा चुका है, जो ड्रा रहा है। सीरीज का दूसरा टेस्ट 29 मार्च से खेला जाना है।