Page Loader
चमारी अट्टापट्टू एशिया कप टी-20 में शतक लगाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बनीं, बनाए रिकॉर्ड्स
चमारी अट्टापट्टू ने खेली नाबाद 119 रन की पारी (तस्वीर: एक्स/@ICC)

चमारी अट्टापट्टू एशिया कप टी-20 में शतक लगाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बनीं, बनाए रिकॉर्ड्स

Jul 22, 2024
04:19 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट में मलेशिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार शतक (119*) लगाया। वह एशिया कप टी-20 में शतक लगाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बनी हैं। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा शतक है। उनकी पारी की मदद से श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 184/4 का स्कोर बनाया। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

पारी 

ऐसी रही अट्टापट्टू की पारी 

सलामी बल्लेबाज विशमी गुणरत्ने (1) के विकेट के जल्दी पतन के बावजूद अट्टापट्टू ने अच्छी रन गति से बल्लेबाजी करना जारी रखा। उन्होंने पावरप्ले ओवर्स का खूब फायदा उठाया। इस अनुभवी बल्लेबाज ने क्रीज पर टिकने के बाद 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 63 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील कर दिया। वह 69 गेंदों पर 119 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 14 चौके और 7 छक्के लगाए।

जानकारी

अट्टापट्टू ने मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ा 

अट्टापट्टू अब महिलाओं के एशिया कप टी-20 में सर्वोच्च पारी खेलने वाली खिलाड़ी बनी हैं। इस टूर्नामेंट में उनसे पहले सर्वोच्च पारी का रिकॉर्ड भारत की मिताली राज (97* बनाम मलेशिया, 2018) के नाम पर दर्ज था।

आंकड़े

अट्टापट्टू ने बनाया अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर

यह अट्टापट्टू का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च स्कोर हो गया है। उनके अब 136 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 24.44 की औसत और 109.74 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,153 रन हो गए हैं। इस बीच वह 3 शतक के अलावा 10 अर्धशतक भी लगा चुकी हैं। वह श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन बनानी वाली बल्लेबाज हैं। वह विश्व की 7वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं।

कप्तान

बतौर कप्तान पूरे किए 2,500 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन 

अट्टापट्टू ने बतौर कप्तान टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,500 रन पूरे किए और वह ऐसा करने वाली सिर्फ तीसरी खिलाड़ी बनी हैं। कप्तान के रूप में उनके अब 90 टी-20 मैचों में 29.44 की औसत और 118.81 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,532 रन हो गए हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग और न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स ही कप्तान के तौर पर 2,500 से अधिक रन बना चुकी हैं।

रिकॉर्ड्स 

अट्टापट्टू ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स

अट्टापट्टू ने अपनी पारी में कुल 7 छक्के लगाए और वह अब एशिया कप टी-20 की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले भारत की शफाली वर्मा, ऋचा घोष व स्मृति मंधाना और पाकिस्तान की आलिया रियाज एक पारी में 3-3 छक्के लगा चुकी थी। इसके साथ-साथ अट्टापट्टू एक कैलेंडर वर्ष में 3 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाली सिर्फ तीसरी एशियाई बल्लेबाज बनी हैं।