
IPL 2020: DC को हराकर KKR ने हासिल किए महत्वपूर्ण अंक, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 42वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 59 रनों से हरा दिया है।
इस जीत के साथ ही KKR के 12 प्वाइंट हो गए हैं और टॉप-4 में उन्होंने खुद को मजबूत कर लिया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने नितीश राणा (81) की बदौलत 194/6 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए DC 135/9 रन ही बना सकी।
जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स।
सुनील नरेन
नरेन ने बनाया IPL में अपना दूसरा सर्वोच्च स्कोर
लगातार चार मैच मिस करने के बाद आज सुनील नरेन ने मैदान पर कदम रखा तो KKR का स्कोर 42/3 था।
नरेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल रहे।
यह IPL में नरेन द्वारा खेली गई दूसरी सबसे बड़ी पारी है। नरेन ने चौथे विकेट के लिए नितीश राणा के साथ 60 गेंदों में 115 रन जोड़े।
जानकारी
DC के लिए 100 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने पंत
ऋषभ पंत DC के लिए 100 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। पंत के अलावा DC के लिए दूसरे सबसे अधिक 85 छक्के वीरेन्द्र सहवाग ने लगाए हैं। लीग में 100 छक्के लगाने वाले वह 22वें बल्लेबाज बने हैं।
स्ट्राइक रेट
150+ गेंदे खेलने के बाद तीसरी सबसे कम है पंत की स्ट्राइक रेट
इस सीजन 150 से अधिक गेंद खेलने के बाद पंत (117.29) तीसरे सबसे कम स्ट्राइक रेट रखने वाले बल्लेबाज हैं।
इस सीजन आरोन फिंच (110.50) ने 150 से अधिक गेंद खेलने के बाद सबसे कम स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
पिछले दो मैचों में पंत का स्ट्राइक रेट 100 से भी कम रहा है और दोनों ही मैचों में उन्होंने 20 से अधिक गेंदों का सामना किया है।
वरुण चक्रवर्ती
IPL में पारी में पांच विकेट लेने वाले दूसरे अनकैप्ड भारतीय गेंदबाज बने चक्रवर्ती
मिस्ट्री स्पिनर नाम से मशहूर वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने पहले तीन ओवर्स में ही केवल 12 रन खर्च करके पांच विकेट चटका दिए।
सुनील नरेन के बाद वह KKR के लिए पारी में पांच विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।
IPL में पारी में पांच विकेट लेने वाले वह दूसरे अनकैप्ड भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले अंकित राजपूत ने 2018 में 14 रन देकर पांच विकेट लिए थे।
लेखा-जोखा
इस तरह KKR ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने पावरप्ले में 35 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे।
नितीश राणा ने ओपनिंग करते हुए 53 गेंदों में 81 रन बनाए और नरेन (64) के साथ KKR को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
DC के लिए रबाडा, नोर्खिया और स्टोइनिस ने 2-2 विकेट हासिल किए।
स्कोर का पीछा करते हुए DC के लिए श्रेयस अय्यर (47) ने सबसे अधिक रन बनाए, लेकिन चक्रवर्ती (20/5) ने KKR को जीत दिला दी।