Page Loader
युजवेंद्र चहल का खुलासा, फ्रैक्चर के साथ खेले थे IPL

युजवेंद्र चहल का खुलासा, फ्रैक्चर के साथ खेले थे IPL

लेखन Neeraj Pandey
May 12, 2020
07:32 pm

क्या है खबर?

स्टार भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने साल दर साल इंटरनेशनल क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खूब सफलता हासिल की है। चहल पिछले 5-6 सालों में खूब आगे बढ़े हैं और लगातार वह क्रिकेट खेलते नजर आए हैं। काफी व्यस्त शेड्यूल में कई बार खिलाड़ियों को अपनी चोट के बारे में पता नहीं चल पाता है और ऐसे ही एक बार चहल भी फ्रैक्चर के साथ IPL खेल गए थे।

बयान

बाद में पता चला कि मुझे थे चार फ्रैक्चर- चहल

डबल ट्रबल शो पर चहल ने कहा, "मुझे बाद में पता चला था कि मुझे चार फ्रैक्चर हैं। हमारी अंगुलियां हमारे लिए काफी जरूरी हैं। यदि वे काम करना बंद कर देंगी तो फिर हमें ग्राउंड के बाहर काम करना शुरु करना पड़ेगा।"

परिचय

क्या है डबल ट्रबल वेब शो?

लॉकडाउन की स्थिति में सोशल मीडिया का उपयोग काफी ज़्यादा होने लगा है और इस दौरान खास तौर से खिलाड़ियों ने लाइव चैट पर बात करना काफी ज़्यादा कर दिया है। डबल ट्रबल ऐसा वेब शो है जिस पर भारतीय महिला क्रिकेटर्स स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज़ देश के खिलाड़ियों से बातचीत करती हैं। वे पीवी सिॆधू, सानिया मिर्जा और रोहित शर्मा से भी बात कर चुकी हैं।

चहल और पूनम

चहल और पूनम ने बताए लेग स्पिन चुनने के कारण

अपने शो के ताजा एपिसोड में मंधाना और रोड्रिगेज ने चहल के अलावा अपनी टीममेट पूनम यादव के साथ भी बातचीत की। पूनम ने लेग स्पिन चुनने के बारे में कहा, "हर कोई आसान चीज के पीछे जाता है।" चहल ने इस बारे में कहा, "हर कोई सीढ़ियां चढ़ता है, लेकिन हम वो जिन्होंने माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की है।" इंडियन क्रिकेटर ने यह भी कहा कि उन्हें और पूनम को कम लंबाई का भी फायदा मिलता है।

चेस और क्रिकेट

चहल ने इस तरह चेस से क्रिकेट की ओर मोड़ा अपना ध्यान

चहल ने नेशनल चेस चैंपियन बनने के बाद क्रिकेट की ओर मुड़़ने का किस्सा भी बताया। उन्होंने कहा, "मेरे पापा ने मुझे चेस खेलना सिखाया था। मैं 14-15 घंटे चेस खेलता था। मेरे पापा ने कहा था कि नेशनल चैंपियन बनने के बाद मैं इसे खेलना छोड़ भी सकता हूं। चैंपियन बनने के बाद मैंने पापा से कहा कि अब मैं क्रिकेट खेलना चाहता हूं। इसके बाद से मैंने अपना ध्यान क्रिकेट पर लगा दिया।"

करियर

ऐसा रहा है चहल का क्रिकेटिंग करियर

2013 में IPL डेब्यू करने वाले चहल ने दमदार प्रदर्शन के बल पर 2016 में ही भारतीय टीम में जगह बना ली थी। उन्होंने भारत के लिए 52 वनडे में 91 और 41 टी-20 में 55 विकेट लिए हैं। चहल ने 84 IPL मैचों में 100 विकेट लिए हैं। हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले चहल ने 31 फर्स्ट-क्लास मैचों में 84 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 102 लिस्ट-ए मैचों में 150 विकेट भी लिए हैं।