Page Loader
WTC फाइनल: रहाणे-शार्दुल के बीच हुई 109 रन की अहम साझेदारी, बनाया यह रिकॉर्ड
रहाणे की 18 महीने बाद टेस्ट में वापसी हुई है (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

WTC फाइनल: रहाणे-शार्दुल के बीच हुई 109 रन की अहम साझेदारी, बनाया यह रिकॉर्ड

Jun 09, 2023
09:45 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में सभी 10 विकेट खोकर 296 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे ने 129 गेंदों पर 89 और शार्दुल ठाकुर ने 109 गेंदों पर 51 रन बनाए। दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी हुई। इसके साथ ही यह जोड़ी भारत के लिए इंग्लैंड में टेस्ट में सातवें विकेट या उससे बाद शतकीय साझेदारी करने वाली 5वीं जोड़ी बन गई है।

आंकड़े

तेंदुलकर और मनोज ने जोड़े थे 160 रन

1990 में इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड में सचिन तेंदुलकर और मनोज प्रभाकर के बीच 160* रनों की साझेदारी हुई थी। इसके बाद साल 2002 में लॉर्ड्स में वीवीएस लक्ष्मण और अजीत अगरकर ने मिलकर 126 रन जोड़े थे। साल 2014 में ट्रेंट ब्रिज में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी के बीच 111 रनों की साझेदारी हुई थी। वहीं साल 1990 में ओवल में कपिल देव और रवि शास्त्री ने 110 रन जोड़े थे।