वेस्टइंडीज: सात हजार से ज्यादा विकेट लेकर 85 की उम्र में इस दिग्गज ने लिया संन्यास
क्रिकेट में आमतौर पर आप सभी ने सुना होगा कि खिलाड़ी 35-40 की उम्र में संन्यास ले लेता है। लेकिन आज हम आपके लिए ऐसी खबर लाए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप आश्चर्य में पड़ जाएंगे। दरअसल, वेस्टइंडीज के इस दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास लेने की परिभाषा ही बदल दी है। वेस्टइंडीज के लिए 1958 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके सेसिल राइट ने 60 साल क्रिकेट खेलने के बाद इस खेल से संन्यास लेने का फैसला किया है।
85 साल की उम्र में सेसिल राइट ने लिया संन्यास लेने का फैसला
सर विव रिचर्ड्स, गैरी सोबर्स और जोल गार्नर जैसे महान खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेल चुके सेसिल राइट ने 60 साल क्रिकेट खेलने के बाद 85 साल की उम्र में इस खेल को अलविदा कहने का मन बनाया है। राइट दो हफ्ते बाद इस खेल को पूर्ण रूप से अलविदा कह देंगे। बता दें कि राइट ने अपने करियर में 7,000 से ज्यादा विकेट लिए हैं। राइट ने जमैका के लिए अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला था।
लगभग 20 लाख मैच खेल चुके हैं सेसिल राइट
राइट ने डेली मिरर से कहा, "काश मुझे पता होता कि मेरा करियर इतना लंबा कैसे खिंचा, मैं आपको इसका जवाब नहीं दे सकता।" बता दें कि मिरर से बातचीत में राइट ने बताया कि वह लगभग 20 लाख मैच खेल चुके हैं। राइट ने अपनी फिटनेस का श्रेय लंकाशायर के पारंपरिक भोजन को दिया। उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं कुछ भी खा लेता हूं, लेकिन मैं शराब का ज्यादा सेवन नहीं करता, कभी-कभी बीयर ले लेता हूं।"
7 सितंबर को अपना आखिरी मैच खेलेंगे सेसिल राइट
डेली मिरर से बातचीत में राइट ने कहा, "मैं अपनी फिटनेस इसलिए भी बरकरार रख पाया क्योंकि मैंने कभी भी अपनी उम्र का बहाना नहीं बनाया। मैंने महसूस किया है कि खुद को सक्रिय रखने से दर्द से राहत मिलती हैं। मुझे टेलीविजन देखना पसंद नहीं, मैं टीवी की जगह पैदल घूमना ज्यादा पसंद करता हूं।" बता दें कि राइट 7 सितंबर को अपना आखिरी मैच खेलेंगे। वह पेन्निने लीग में अपरमिल के लिए स्प्रिंगहेड के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।
बाकी खिलाड़ियों को सेसिल से लेनी चाहिए प्रेरणा
सेसिल राइट भले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल नहीं कर सके, लेकिन फिर भी दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ियों को राइट से प्रेरणा जरूर लेना चाहिए। 80 की उम्र में भी राइट 12 कदम के लंबे रन-अप के साथ तेज गेंद फेंकते थे। एक समय सिर्फ पांच सीजन में सेसिल ने 538 विकेट लिए थे। आमतौर पर तेज गेंदबाज का करियर बल्लेबाजों की तुलना में छोटा माना जाता है, लेकिन सेसिल ने इस परिभाषा को ही बदल दिया है।