सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स 2024: रोहित शर्मा चुने गए 'इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर', जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे और टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्हें सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स के दौरान साल 2023-24 का 'इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुना गया है।
रोहित की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने दूसरी बार टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। टूर्नामेंट में उनका बल्ला भी जमकर बोला था। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
आंकड़े
2023-24 में कैसे रहे रोहित के आंकड़े?
2023 में रोहित ने 8 टेस्ट खेले और 41.92 की औसत से 545 रन बनाए। इस साल उन्होंने 6 टेस्ट में 45.50 की औसत से 455 रन बनाए हैं।
पिछले साल वनडे क्रिकेट में उनके बल्ले से 27 मैच में 52.29 की औसत से 1,255 रन निकले। इस साल उन्होंने 3 वनडे में 52.33 की औसत से 157 रन बनाए हैं।
टी-20 में पिछले साल उन्होंने 29 मैच में 656 रन और इस साल 11 मैच में 378 रन बनाए।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
Behold, the showstopper, the man that won us the WC, the sport legend, @ImRo45 ! Congratulations, our Men's International Cricketer of the Year#CCR26 #CEATCricketRatingAwards #CEAT #Cricket #CEATCricketAwards #ThisIsRPG pic.twitter.com/hfp5dxhCXl
— CEAT TYRES (@CEATtyres) August 21, 2024