सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स 2024: राहुल द्रविड़ को मिला 'लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार, जय शाह भी हुए सम्मानित
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कोच राहुल द्रविड़ को सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स के दौरान 'लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार दिया गया। कोच के तौर पर उनका कार्यकाल कमाल का रहा था। उनकी ही कोचिंग में भारतीय टीम ने दूसरी बार टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह को खेल प्रशासन में उत्कृष्ता के लिए सम्मानित किया गया। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
कोच के रूप में द्रविड़ का ऐसा रहा प्रदर्शन
भारतीय टीम के कोच के रूप में सबसे सफल कार्यकाल द्रविड़ का रहा है। उन्होंने 56 वनडे और 77 टी-20 में कोचिंग की, इस दौरान 41 वनडे और 55 टी-20 मुकाबलों में टीम को जीत मिली। टेस्ट में उन्होंने 24 मुकाबलों में कोचिंग की थी। भारतीय टीम को 14 मुकाबलों में जीत मिली थी और सिर्फ 7 में टीम को हार का सामना करना पड़ा। टी-20 विश्व कप के अलावा उनकी कोचिंग में टीम ने एशिया कप भी जीता था।