
सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स 2024: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्वीन ने जीते ये पुरस्कार
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्हें सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स के दौरान साल 2023-24 का 'पुरुष टेस्ट बैटर ऑफ द ईयर'चुना गया है।
उनके अलावा दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को 'पुरुष टेस्ट बॉलर ऑफ द ईयर' चुना गया।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 'पुरुष वनडे बॉलर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार अपने नाम किया।
ऐसे में आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
सभी खिलाड़ियों के आंकड़ों पर नजर
साल 2023 में यशस्वी ने 3 टेस्ट में 57.60 की औसत से 288 रन बनाए थे। इस साल उन्होंने 6 टेस्ट खेले हैं और इसकी 11 पारियों में 74 की औसत से 740 रन बनाए हैं।
अश्विन ने पिछले साल 7 टेस्ट मैच में 41 विकेट झटके थे। इस साल उन्होंने 5 टेस्ट मैच में 26 विकेट लिए हैं।
शमी ने साल 2023 में 19 वनडे मैच खेले थे और 16.46 की औसत से 43 विकेट अपने नाम किए थे।
ट्विटर पोस्ट
यशस्वी जायसवाल को बड़ा सम्मान मिला
Unyielding at the crease, a champion beyond compare. Congratulations @ybj_19 on being CEAT Test Batter of the Year!#CCR26 #CEATCricketRatingAwards #CEAT #Cricket #CEATCricketAwards #ThisIsRPG pic.twitter.com/x0jcLPPROS
— CEAT TYRES (@CEATtyres) August 21, 2024
ट्विटर पोस्ट
पुरस्कार के साथ मोहम्मद शमी
With every delivery, you’ve redefined excellence. Congrats @MdShami11 on being CEAT ODI Bowler of the Year!#CCR26 #CEATCricketRatingAwards #CEAT #Cricket #CEATCricketAwards #ThisIsRPG pic.twitter.com/G9EfzcTLhU
— CEAT TYRES (@CEATtyres) August 21, 2024
ट्विटर पोस्ट
अश्विन को मिला बड़ा सम्मान
Celebrating the best of the best in Test cricket! Congratulations @ashwinravi99#CCR26 #CEATCricketRatingAwards #CEAT #Cricket #CEATCricketAwards #ThisIsRPG pic.twitter.com/8UjFt8qUHd
— CEAT TYRES (@CEATtyres) August 21, 2024