सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स 2024: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्वीन ने जीते ये पुरस्कार
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्हें सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स के दौरान साल 2023-24 का 'पुरुष टेस्ट बैटर ऑफ द ईयर'चुना गया है। उनके अलावा दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को 'पुरुष टेस्ट बॉलर ऑफ द ईयर' चुना गया। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 'पुरुष वनडे बॉलर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार अपने नाम किया। ऐसे में आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
सभी खिलाड़ियों के आंकड़ों पर नजर
साल 2023 में यशस्वी ने 3 टेस्ट में 57.60 की औसत से 288 रन बनाए थे। इस साल उन्होंने 6 टेस्ट खेले हैं और इसकी 11 पारियों में 74 की औसत से 740 रन बनाए हैं। अश्विन ने पिछले साल 7 टेस्ट मैच में 41 विकेट झटके थे। इस साल उन्होंने 5 टेस्ट मैच में 26 विकेट लिए हैं। शमी ने साल 2023 में 19 वनडे मैच खेले थे और 16.46 की औसत से 43 विकेट अपने नाम किए थे।