सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स 2024: स्मृति मंधाना बनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, ये खिलाड़ी भी हुईं सम्मानित
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्हें सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स के दौरान साल 2023-24 का 'महिला भारतीय बैटर ऑफ द ईयर'चुना गया है। इसके अलावा दीप्ति शर्मा को 'महिला भारतीय बॉलर ऑफ द ईयर' चुना गया। शफाली वर्मा को उनके सबसे तेज दोहरे शतक के लिए सम्मान मिला। हरमनप्रीत कौर को सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में देश का नेतृत्व करने के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
मंधाना के आंकड़ों पर एक नजर
साल 2023 में स्मृति ने 2 टेस्ट खेले थे और 51.66 की औसत से 155 रन बनाए थे। उनकी औसत 51.66 की रही थी। इस साल उन्होंने 1 टेस्ट में 149 रन बनाए। पिछले साल उन्होंने वनडे में 4 मैच में 140 रन और इस साल अब तक 4 मैच में 372 रन बना चुकी हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने पिछले साल 18 मैच में 433 रन और इस साल 16 मैच में 495 रन बनाए हैं।
दीप्ति के आंकड़ों पर एक नजर
दीप्ति ने पिछले साल 2 टेस्ट में 11 विकेट और इस साल 1 मैच में 4 विकेट लिए हैं। वनडे में उन्होंने पिछले साल 5 मैच में 8 विकेट और इस साल 4 मैच में 7 विकेट लिए हैं। टी-20 में उन्होंने पिछले साल 19 मैच में 21 और इस साल 16 मैच में 23 विकेट झटके हैं। शफाली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महिला टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।