Page Loader
सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स 2024: श्रेयस अय्यर को मिला 'टी-20 लीडरशिप अवार्ड'
अय्यर की कप्तानी में KKR ने जीता था IPL 2024 का खिताब (तस्वीर:एक्स/@BCCI)

सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स 2024: श्रेयस अय्यर को मिला 'टी-20 लीडरशिप अवार्ड'

Aug 22, 2024
12:03 pm

क्या है खबर?

बीते बुधवार (21 अगस्त) को मुंबई में आयोजित एक समारोह में क्रिकेट खिलाड़ियों को सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स मिले। इसी क्रम में श्रेयस अय्यर को साल 2023-24 के लिए 'टी-20 लीडरशिप अवार्ड' से सम्मानित किया गया। दरअसल, अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का खिताब जीता था। यह KKR का लीग इतिहास में सिर्फ तीसरा ही खिताब था। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

प्रदर्शन 

अय्यर की कप्तानी में शानदार रहा था KKR का प्रदर्शन 

IPL 2024 के लीग मुकाबलों में KKR ने 14 मैच खेले थे 9 में उन्हें जीत और 3 मैच में उनको हार मिली थी। 20 अंक (+1.428) के साथ पहले पायदान पर रहते हुए KKR ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी। इसके बाद उसने पहले क्वालीफायर में SRH को हराया और फाइनल में जगह पक्की कर ली। अय्यर की कप्तानी में टीम ने खिताबी मुकाबले में SRH को 8 विकेट से हराया था।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

विदेशी खिलाड़ियों 

इन विदेशी खिलाड़ियों को भी मिला सम्मान 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज फिल सॉल्ट को टी-20 इंटरनेशनल बैटर ऑफ द ईयर चुना गया है। उन्होंने 2023 में 8 टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 56.28 की औसत के साथ 394 रन बनाए थे। उन्होंने इस साल अब तक 9 पारियों में 162.91 की स्ट्राइक रेट से 246 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी को टी-20 इंटरनेशनल बॉलर ऑफ द ईयर चुना गया था। उन्होंने इस साल अब तक 17 विकेट ले लिए हैं।