
होजे मोरीनियो का सामना नहीं करने का अफसोस, मुद्दे पर खुलकर बोले इकर कैसिलास
क्या है खबर?
स्पेन के पूर्व दिग्गज गोलकीपर इकर कैसिलास का कहना है कि उन्होंने रियल मैड्रिड मैनेजर रहे होज़े मोरीनियो का सामना नहीं किया था और अब उन्हें इस बात पर पछतावा हो रहा है।
मोरीनियो ने 2010 से लेकर 2013 तक रियल मैड्रिड को मैनेज किया था और क्लब को एक लीग टाइटल तथा एक कोपा डेल रे जिताया था।
हालांकि कैसिलास और मोरीनियो के रिश्ते में काफी कड़वाहट थी। मोरीनियो ने कैसिलास को टीम से भी बाहर कर दिया था।
बार्सिलोना
बार्सिलोना के खिलाड़ियों से बात करने की मिली थी सजा
कैसिलास रियल मैड्रिड के लिए खेलते थे और उनके स्पेन नेशनल टीम के कुछ साथी खिलाड़ी बार्सिलोना के लिए खेलते थे।
ला-लीगा में बार्सिलोना और रियल मैड्रिड का मैच दुनिया का सबसे बड़ा मैच माना जाता है।
बार्सिलोना और स्पेन नेशनल टीम के खिलाड़ी ज़ावी और कार्ल्स पुयोल से बात करने की वजह से कैसिलास को बाहर होना पड़ा था।
दोनों क्लबों के खराब रिश्तों का असर नेशनल टीम पर हो रहा था, कैसिलास इसी पर बात करने गए थे।
बयान
मुद्दे पर कैसिलास का बयान
"मोरीनियो को बार्सिलोना से मुकाबला करने के लिए लाया गया था, लेकिन उन्होंने माहौल गर्म कर दिया। उन्होंने मेरे साथ हद पार कर दी थी। तीसरा साल अच्छा नहीं रहा था। हमने ला-लीगा भले ही जीता, लेकिन कई लोगों के रिश्ते खराब हो चुके थे।"
मोरीनियो
टीम से बाहर कर दिए गए थे कैसिलास
बार्सिलोना के खिलाड़ियों से कैसिलास का बात करना मोरीनियो को बिल्कुल पसंद नहीं आया था और उन्होंने गोलकीपर को 2012-13 सीजन के बीच में ही टीम से बाहर कर दिया था।
कैसिलास की जगह डिएगो लोपेज़ को टीम में लाया गया था।
मोरीनियो और टीम के कुछ लोगों में बनती नहीं थी। स्पेनिश गोलकीपर पर यह आरोप भी लगाए गए थे कि वह टीम से जुड़ी आंतरिक खबरों को मीडिया में लीक कर रहे थे।
रियल मैड्रिड
रियल मैड्रिड के उसूलों के लिए चुप थे कैसिलास
कैसिलास काफी शांत स्वभाव के खिलाड़ी रहे हैं और आपको उनके बारे में शायद ही कोई विवाद सुनने या देखने को मिले।
हालांकि मोरीनियो के साथ की घटना पर कैसिलास ने कहा- "यह घटना मोरीनियो, क्लब या मेरे किसी के भी लिए सही नहीं थी। मेरे हिसाब से यदि यह दोबारा हुआ होता तो मैं बिना कुछ सोचे मोरीनियो का सामना कर लेता। उस समय मैंने चुप रहकर रियल मैड्रिड के वसूलों का सम्मान करने का निर्णय लिया था।"