Laureus अवार्ड: मेसी-हैमिल्टन बने 'स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर', सचिन को मिला 'बेस्ट स्पोर्टिंग मोमेंट' अवार्ड
सोमवार को बर्लिन में Laureus का अवार्ड फंक्शन हुआ जिसमें कई कैटेगिरी में लोगों को अवार्ड्स दिए गए। 20 साल से दिए जा रहे अवार्ड के इतिहास में पहली बार 'स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर' अवार्ड के लिए दो एथलीट्स के वोट एक बराबर रहे। वहीं पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को 2011 विश्व कप फाइनल के बाद कंधे पर घुमाना पिछले दो दशक का 'बेस्ट स्पोर्टिंग मोमेंट' चुना गया।
मेसी-हैमिल्टन बने 'स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर'
बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेंटीनी फुटबॉल सुपरस्टार लियोनल मेसी और फार्मूला वन रेसर लुईस हैमिल्टन के वोटों की संख्या बराबर रही और दोनों को संयुक्त रूप से 'स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर' चुना गया। हैमिल्टन ने पिछले साल 11 रेसों में जीत और 17 पोडियम फिनिश के साथ अपनी छठी वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी तो वहीं मेसी ने पिछले साल छठा 'बैलन डे ऑर' अवार्ड हासिल किया था।
सचिन को मिला 'बेस्ट स्पोर्टिंग मोमेंट अवार्ड'
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन और सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 2011 में विश्व कप जीतने में सफलता हासिल की थी। यह सचिन का छठा विश्व कप था और इसके फाइनल में जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने उन्हें अपने कंधे पर बैठाकर घुमाया था। इसे एक देश के कंधे पर बैठाकर घुमाने के रूप में देखा गया और पिछले दो दशक का 'बेस्ट स्पोर्टिंग मोमेंट' चुना गया।
बाइल्स ने तीसरी बार जीता 'स्पोर्ट्सविमेन ऑफ द ईयर' अवार्ड
अमेरिकन जिमनास्ट सिमओने बाइल्स ने पिछले साल अपना 25वां मेडल जीता और सबसे सफल जिमनास्ट बनीं। 2017 और 2019 के बाद तीसरी बार उन्हें 'स्पोर्ट्सविमेन ऑफ द ईयर' चुना गया है।
दक्षिण अफ्रीकी रग्बी टीम बनी 'टीम ऑफ द ईयर'
पिछलेे साल जापान में रग्बी विश्व कप जीतने वाली दक्षिण अफ्रीकी रग्बी टीम ने चैंपियन्स लीग विजेेता लिवरपूल और महिला विश्व कप जीतने वाली अमेरिकन फुटबॉल टीम को पछाड़ दिया। अपना तीसरा रग्बी विश्व कप जीतने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को साल की बेस्ट टीम चुना गया है। जर्मनी के NBA स्टार डर्क नोविट्ज्की को 21 साल के NBA करियर के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
अन्य अवार्ड विजेताओं की लिस्ट
जर्मन फार्मूला थ्री ड्राइवर सोफिया फ्लोर्स्छ को नवंबर 2018 में 11 घंटे की सर्जरी से गुजरना पड़ा था। पिछले साल उन्होंने कॉकपिट में वापसी की और उन्हें 'कमबैक ऑफ द ईयर' अवार्ड दिया गया। कोलंबिया का 23 वर्षीय साइकिलिस्ट ईगन बर्नाल को 'ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर' अवार्ड मिला। यूक्रेन की 30 वर्षीय पैरालंपिक एथलीट ओक्साना मास्टर्स को 'दिव्यांग स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर' चुना गया।
2000 में पहली बार दिया गया था यह अवार्ड
Laureus World Sports Awards की स्थापना 1999 में की गई थी और इसे हर साल खेल जगत के व्यक्तिगत और टीम के द्वारा हासिल किए गए सम्मानों के लिए अवार्ड दिए जाते हैं। स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने इसे सबसे ज़्यादा छह बार जीता है। उन्होंने पांच बार 'स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर' और एक बार 'कमबैक ऑफ द ईयर' का अवार्ड जीता है। यह अवार्ड Laureus Sport for Good Foundation द्वारा दिया जाता है।