LOADING...
18 अगस्त से 20 सितंबर तक खेली जाएगी कैरेबियन प्रीमियर लीग

18 अगस्त से 20 सितंबर तक खेली जाएगी कैरेबियन प्रीमियर लीग

लेखन Neeraj Pandey
Jul 11, 2020
12:47 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के कारण तीन महीनों तक क्रिकेट नहीं खेली जा सकी, लेकिन अब इसकी वापसी हो चुकी है। हाल ही में कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के 2020 संस्करण के लिए खिलाड़ियों के ड्रॉफ्ट का आयोजन किया गया था। अब यह कंफर्म कर दिया गया है कि 18 अगस्त से 20 सितंबर तक लीग का आयोजन ट्रिनिडाड एंड टोबैगो में किया जाएगा। पूरी लीग खाली स्टेडियम में खेली जाएगी।

बयान

देश में आने से पहले और आने के बाद लोगों का होगा कोरोना टेस्ट- CPL

CPL की स्टेटमेंट के मुताबिक सभी टीमों और ऑफिशियल्स को एक होटल में रखा जाएगा और सभी को देश में पहले दो हफ्ते कड़े क्वारंटाइन में बिताना होगा। स्टेटमेंट में आगे कहा गया, "बाहर से आने वाले लोगों को आने से पहले और ट्रिनिडाड आने पर कोरोना टेस्ट कराना होगा। टीम और ऑफिशियल्स को होटल के अंदर रखा जाएगा जहां सोशल ड़िस्टेंशिंग का पालन कराया जाएगा।"

अफगानिस्तान

अफगानिस्तान के कई खिलाड़ियों का ड्रॉफ्ट में रहा जलवा

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी, नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लमिछाने और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेन डंक तीनों ही ड्रॉफ्ट के हेडलाइन रहे। तीनों को 1,30,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग एक करोड़ रूपये) की कीमत मिली है। नबी के अलावा अफगानिस्तान के राशिद खान, नवीन उल हक, कैश अहमद और रहमानुल्लाह गुरबाज को भी खरीददार मिले। राशिद को सबसे ज़्यादा कीमत मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है।

Advertisement

प्रवीण तांबे

तांबे बनेंगे CPL खेलने वाले पहले भारतीय

48 वर्षीय भारतीय लेग-स्पिनर प्रवीण तांबे ने अपना नाम CPL ड्रॉफ्ट नें दिया था और उन्हें ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने खरीदा है। तांबे को केरान पोलार्ड की कप्तानी वाली टीम ने 7,500 अमेरिकी डॉलर (लगभग पांच लाख और 61 हजार रूपये) की कीमत में खरीदा है। CPL में खेलने के लिए तांबे को घरेलू क्रिकेट को अलविदा कहना था तभी BCCI से उन्हें अनुमति मिलती और उन्होंने ऐसा कर दिया है।

Advertisement

CPL का इतिहास

2013 से खेला जा रहा है CPL

CPL का पहला संस्करण 2013 में खेला गया था और इसमें कुल छह टीमें हिस्सा लेती हैं। लीग स्टेज में टीमें 10-10 मैच खेलती हैं और टॉप-4 पर रहने वाली टीमें प्ले-ऑफ में जाती हैं जहां दो क्वालीफायर और एक एलिमिनेटर के द्वारा फाइनल की दो टीमें पक्की होती हैं। ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने सबसे ज़्यादा तीन बार खिताब जीता है। क्रिस गेल ने 76 मैचों में सबसे ज़्यादा 2,354 रन बनाए हैं।

Advertisement