
ICC का नया नियम, स्लो ओवर रेट के लिए निलंबित नहीं होंगे कप्तान
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपने नए नियमों में कप्तानों को काफी राहत दी है।
नए नियमों के मुताबिक अब स्लो ओवर रेट के लिए कप्तानों को निलंबित नहीं किया जाएगा।
स्लो ओवर रेट के लिए अब टीमों के अंक काटे जाएंगे और इसकी शुरुआत आने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साथ हो जाएगी।
ICC ने हाल में कुछ नए नियम लाए हैं तो एक नजर स्लो ओवर रेट के नियम और अन्य नियमों पर।
बयान
स्लो ओवर रेट के लिए टीमों के अंक काटे जाएंगे- ICC
ICC क्रिकेट कमेटी के सुझावों को इसके बोर्ड द्वारा स्वीकार कर लिया गया है जिससे कि स्लो ओवर रेट के खतरे को कम किया जा सके।
अपनी स्टेटमेंट में ICC ने कहा, "वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में यदि कोई टीम जरूरी ओवर रेट से पीछे रहती है तो उसके अंक काटे जाएंगे। टीम जितने ओवर पीछे रहेगी उसी हिसाब से प्रति ओवर 2 अंक काटे जाएंगे।"
निलंबन
स्लो ओवर रेट के लिए नहीं किया जाएगा कप्तानों को निलंबित- ICC
इस नियम के आने के बाद से अब कप्तानों पर से निलंबन का खतरा कम हो जाएगा।
ICC की स्टेटमेंट के मुताबिक, "ओवर रेट की घटना को दोहराने या फिर इससे जुड़े गंभीर मसलों के लिए अब कप्तानों को निलंबित नहीं किया जाएगा। स्लो ओवर रेट के लिए पूरी टीम को इसका जिम्मेदार माना जाएगा और कप्तान के बराबर ही सभी खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया जाएगा।"
जानकारी
पहले कप्तानों को झेलना पड़ता था निलंबन
पुराने नियमों के मुताबिक यदि एक साल के भीतर किसी टीम को दो बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाया जाता था तो उस टीम के कप्तान को कुछ मैचों के लिए निलंबित किया जाता था।
नियम
चोटिल खिलाड़ी को लेकर भी ICC लाई है नया नियम
सिर में लगने वाली चोट के बाद खिलाड़ी को रिप्लेस नहीं किया जा सकता था, लेकिन अब नए नियम के मुताबिक उसे रिप्लेस किया जा सकेगा।
ICC ने अपने नए नियम को लेकर कहा, "सिर मेें ऐसी चोट लगने, जो गंभीर ना हो, के बाद यदि मेडिकल टीम कहती है तो उस खिलाड़ी की जगह दूसरा खिलाड़ी ले सकता है। हालांकि, गेंदबाज की जगह गेंदबाज और बल्लेबाज की जगह बल्लेबाज ही ले सकता है।"