अनिल कुंबले के क्लब में शामिल हुए पैट कमिंस, बॉक्सिंग डे टेस्ट में लिए 5 विकेट
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट प्राप्त किए।
इसके साथ ही वह बॉक्सिंग डे टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने किया था।
कुंबले ने 2007 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 25 ओवर में 3.36 की इकॉनमी से 84 रन देकर 5 विकेट झटके थे।
प्रदर्शन
2.40 रही कमिंस की इकॉनमी
कमिंस के उम्दा प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान टीम पहली पारी में 264 रन पर सिमट गई।
कमिंस ने 2.40 की इकॉनमी से 20 ओवर में 48 रन दिए। उनके अलावा नाथन लियोन को 4 और जोश हेजलवुड को 1 सफलता मिली।
कमिंस ने अब्दुल्ला शफीक (62), बाबर आजम (1), मोहम्मद रिजवान (42), आघा सलमान (5) और हसन अली (2) का शिकार किया। इससे पहले सीरीज के पहले टेस्ट में कमिंस की झोली में 3 विकेट आए थे।
प्रदर्शन
कमिंस के टेस्ट में आंकड़े
टेस्ट में कमिंस के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 57 टेस्ट की 104 पारियों में 22.58 की औसत और 2.87 की इकॉनमी से 247 विकेट चटकाए हैं।
उन्होंने 10 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया है। उनका टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/23 विकेट का रहा है।
वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 11वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके अलावा उन्होंने 80 पारियों में 2 अर्धशतक की बदौलत 1,122 रन बनाए हैं।