सबसे तेज़ 11 हज़ार रन बनाने वाले कोहली, क्या इन रिकॉर्ड्स को कर पाएंगे अपने नाम?
दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में शुमार किए जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बहुत कम समय में क्रिकेट के कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किये हैं। पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने बेहतरीन पारी खेली और वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 11,000 बनाने का रिकार्ड्स भी अपने नाम कर लिया। आइये जानते हैं वनडे क्रिकेट के कुछ ऐसे रिकार्ड्स, जिनको अपने नाम करने के लिए कोहली को शायद काफी मेहनत करनी पड़ सकती है।
विश्व कप में सबसे ज़्यादा रन और शतक
विश्व कप इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 45 मैचों में 2,278 रन बनाए हैं। कोहली के नाम फिलहाल 20 मैचों में 764 रन हैं। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए कोहली को 1,515 रन और बनाने होंगे। वहीं, विश्व कप में सबसे ज्यादा (6) शतक लगाने का रिकॉर्ड भी सचिन के ही नाम है। कोहली (2) को ये रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए 5 शतक और लगाने होंगे।
वनडे में सबसे ज़्यादा शतक और सबसे ज़्यादा छक्के
वनडे में सबसे ज़्यादा (49) शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम है। वहीं किंग कोहली ने अब तक 230 मैचों में 41 शतक बनाए हैं। सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विराट को 9 शतक और बनाने होंगे। वनडे में सबसे ज़्यादा (351) छक्के पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम हैं। विराट कोहली ने वनडे में अभी तक 118 छक्के लगाए हैं। अफरीदी के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए कोहली को 234 छक्के और लगाने होंगे।
#5: सबसे ज़्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड्स
वनडे में सबसे ज़्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड्स सचिन (62) के नाम हैं। इस सूची में सनथ जयसूर्या (48) दूसरे और कोहली (32) तीसरे स्थान पर हैं। सचिन के इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए कोहली को 31 अवॉर्ड्स और जीतने होंगे।
बतौर कप्तान सबसे ज़्यादा रन और बेस्ट करियर औसत
वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज़्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने बनाए हैं। पोंटिंग के नाम बतौर कप्तान 230 मैचों में 8,497 रन हैं। कोहली इस सूची में 4,300 रनों के साथ 11वें स्थान पर हैं। इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए कोहली को काफी रन बनाने होंगे। वनडे क्रिकेट में बेस्ट करियर औसत के मामले में कोहली (59.56) दूसरे स्थान पर हैं। इस रिकॉर्ड में पहले नंबर पर रेयान टेन डेसकाटे (67.00) हैं।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन और सबसे ज़्यादा चौके
वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा (18,426) रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। विराट कोहली (11,020) इस सूची में 9वें स्थान पर हैं। लगभग 10 सालों से वनडे क्रिकेट खेल रहे कोहली इस रिकॉर्ड में सचिन से काफी पीछे हैं। वनडे में सबसे ज़्यादा (2,016) चौके लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। कोहली (1,031) इस लिस्ट में 12वें स्थान पर हैं। सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने में भी विराट कोहली (92), सचिन (145) से काफी पीछे हैं।