क्या पंत की जगह रेगुलर विकेटकीपर बन सकते हैं केएल राहुल? जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में केएल राहुल ने जहां बल्लेबाज़ी में दमदार प्रदर्शन किया, वहीं विकेटकीपिंग में भी उनका प्रदर्शन अद्भुत रहा। मैच के बाद कप्तान कोहली ने भी राहुल की जमकर तारीफ की। वहीं दूसरे वनडे में 'मैन ऑफ द मैच' रहे राहुल ने बताया कि कुलदीप यादव ने भी उनकी विकेटकीपिंग की काफी प्रशंसा की। राहुल के इस प्रदर्शन के बाद अब सवाल उठता है कि क्या वह भारत के रेगुलर विकेटकीपर बन सकते हैं?
दूसरे वनडे में बतौर विकेटकीपर खेले थे केएल राहुल
राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में केएल राहुल बतौर विकेटकीपर खेले थे। पहले वनडे में तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने वाले राहुल इस मैच में ऋषभ पंत की जगह पांच नंबर पर खेले। इस मैच में राहुल ने सिर्फ 52 गेंदो में 80 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इसके साथ ही विकेटकीपिंग में एक स्टंपिंग और दो कैच भी लपके। इससे पहले मुंबई में खेले गए पहले वनडे में भी राहुल ने पंत की जगह कीपिंग की थी।
हाल ही में कर्नाटक के लिए बतौर विकेटकीपर खेले थे राहुल
घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलने वाले राहुल ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में विकेटकीपिंग के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था। राहुल इंडियन प्रीमियर लीग में अलग-अलग टीमों के लिए भी बतौर विकेटकीपर खेल चुके हैं।
केएल राहुल के बतौर विकेटकीपर आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग में राहुल ने अब तक 39 पारियों में विकेटकीपिंग की है। इस दौरान राहुल ने 22 कैच और पांच स्टंपिंग की हैं। तकनीकी तौर पर कीपिंग में भी राहुल काफी परिपक्व दिखें हैं। 2019-20 सैयद मुश्ताक अली में राहुल ने छह पारियों में पांच डिस्मिसेल्स किए थे। वहीं, 2019-20 विजय हज़ारे ट्रॉफी में राहुल ने सिर्फ तीन पारियों में नौ डिस्मिसेल्स किए थे। आंकड़ो के हिसाब से राहुल इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर भी खेल सकते हैं।
बल्लेबाज़ी में ऐसा रहा था राहुल का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में राहुल ने तीन नंबर पर 47 और दूसरे वनडे में पांच नंबर पर 80 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा पिछली दो वनडे सीरीज़ में राहुल ने 60 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं। 2019 में खेले 13 वनडे मैचों में राहुल ने 47.67 की औसत से 572 रन बनाए थे। वहीं टी-20 इंटरनेशनल में राहुल ने पिछली दो सीरीज़ में लगभग 50 की औसत से रन बनाए हैं।
भारत के लिए अब तक ऐसा रहा है ऋषभ पंत का प्रदर्शन
वहीं, पंत की बात करें तो उन्होंने 16 वनडे में 26.71 की औसत से 374 रन बनाए हैं। विकेटकीपिंग में उन्होंने कुल नौ डिस्मिसेल्स किए हैं। 28 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में पंत के नाम सिर्फ 20.50 की औसत से 410 रन हैं। इस फॉर्मेट में पंत ने कुल 11 डिस्मिसेल्स किए हैं। पंत की तुलना में राहुल का लिमिटेड ओवर करियर शानदार रहा है। राहुल ने 28 वनडे में 1,016 और 37 टी-20 में 1,237 रन बनाए हैं।
राहुल की कीपिंग पर ये है दिग्गजों की राय
पूर्व सलामी बल्लेबाज़ व फेमस क्रिकेट कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि राहुल बतौर विकेटकीपर द्रविड़ से बेहतर हैं, लेकिन फिर भी उन्हें दोहरी ज़िम्मेदारी नहीं सौंपनी चाहिए। वहीं, पूर्व भारतीय विकेटकीपर नयन मोंगिया ने कहा, "राहुल एक अच्छे रिज़र्व विकेटकीपर बन सकते हैं। लेकिन वह वनडे में रेगुलर विकेटकीपर नहीं बन सकते। टी-20 में वह बतौर विकेटकीपर ठीक रहेंगे, लेकिन वनडे में नहीं। वनडे में आपको स्पेशलिस्ट विकेटकीपर की ज़रूरत होती है और उसके लिए ऋषभ पंत ठीक रहेंगे।"
राहुल दूर कर सकते हैं भारतीय टीम की सबसे बड़ी चिंता!
इंटरनेशनल क्रिकेट में ऋषभ पंत के आंकड़े और बतौर विकेटकीपर केएल राहुल के आंकड़ो को देखने के बाद हमारा मानना है कि राहुल लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में भारत के रेगुलर विकेटकीपर बन सकते हैं। 2020 टी-20 विश्व कप से पहले भारत को काफी मैच खेलने हैं। ऐसे में राहुल को बतौर विकेटकीपर आसानी से तैयार किया जा सकता है। राहुल को विकेटकीपिंग सौंपने से टीम में एक बल्लेबाज़ को भी बढ़ाया जा सकता है।