अगली खबर
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: दूसरा टेस्ट भी मिस कर सकते हैं चोटिल कैमरून ग्रीन
लेखन
नीरज पाण्डेय
Feb 14, 2023
03:18 pm
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले बुरी खबर आई है। दरअसल टीम के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन दूसरा टेस्ट भी मिस कर सकते हैं।
पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण ग्रीन ने पहला टेस्ट नहीं खेला था। बॉक्सिंग-डे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्रीन को दाएं हाथ की उंगली में चोट लगी थी और वह अब तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं।
अपडेट
बेंगलुरु में दोबारा चोटिल हो गए थे ग्रीन
ग्रीन की फिटनेस को लेकर जो ताजा रिपोर्ट आई है उसके हिसाब से वह अब भी पूरी तरह फिट नहीं हैं। ग्रीन को बेंगलुरु में ट्रेनिंग कैंप में दोबारा उसी उंगली में चोट लग गई थी।
ऐसा माना जा रहा था कि वह केवल बल्लेबाज के रूप में पहला टेस्ट खेलेंगे, लेकिन दोबारा चोटिल होने के कारण वह ढंग से बल्लेबाजी भी करने लायक नहीं थे। उनका दूसरा टेस्ट भी मिस करना मेहमानों की परेशानी बढ़ाएगा।