कैमरून ग्रीन का एशेज 2023 में रहा है निराशाजनक प्रदर्शन, जानिए उनके आंकड़े
एशेज सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन से ऑस्ट्रेलिया को काफी उम्मीदें थी। वह सीरीज शुरू होने से पहले कमाल के फॉर्म में थे, लेकिन सीरीज के दौरान वह कुछ खास नहीं कर पाए। ग्रीन ना बल्ले से रन बना पाए और ना ही गेंदबाजी में अपनी छाप छोड़ पाए। उनके खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर करना पड़ा। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
एशेज 2023 में कैसा रहा ग्रीन का प्रदर्शन?
ग्रीन ने पहले टेस्ट में 38 और 28 के स्कोर बनाए। गेंदबाजी में भी वह कुछ खास कर नहीं पाए। उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ 1 विकेट लिया। अगले टेस्ट की पहली पारी में वह खाता भी नहीं खोल पाए। दूसरी पारी में उनके बल्ले से 18 रन निकले। इस मुकाबले में वह सिर्फ 2 विकेट ले पाए। चौथे टेस्ट में उन्होंने 16 और 3 के स्कोर बनाए और टेस्ट में सिर्फ 2 विकेट लिए।
ग्रीन से बेहतर प्रदर्शन मिचेल मार्श ने किया
ग्रीन की जगह लीड्स टेस्ट में मिचेल मार्श को मौका मिला और उन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए 118 रन की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही 2 विकेट भी झटके। मैनचेस्टर टेस्ट में भी मार्श ने अर्धशतकीय पारी खेली। ग्रीन का दावा यहां से और कमजोर हो गया। साथ ही चौथे टेस्ट मैच में 2 ऑलराउंडर को मौका देने के कारण पैट कमिंस की काफी आलोचना भी हुई। इसके बाद आखिरी टेस्ट में ग्रीन टीम का हिस्सा नहीं थे।
साल 2023 में कैसा रहा है ग्रीन का प्रदर्शन?
इस साल ग्रीन को 6 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है। इसकी 10 पारियों में उन्होंने 29.88 की औसत और 46.62 की स्ट्राइक रेट से 269 रन बनाए हैं। इस दौरान 114 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 1 शतक लगाया है। गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 6 मुकाबले में 56.57 की खराब औसत और 4.79 की इकॉनमी रेट से सिर्फ 7 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/44 विकेट का रहा है।
कैसा रहा है ग्रीन का टेस्ट करियर?
ग्रीन ने अपना पहला टेस्ट भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2020 में खेला था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 24 टेस्ट खेले हैं और इसकी 36 पारियों में 33.59 की औसत और 46.63 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,075 रन बनाए हैं। उन्होंने 114 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 24 टेस्ट में 36.03 की औसत से 30 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/27 का रहा है।