बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: कैमरून ग्रीन का पहला टेस्ट खेलना मुश्किल, स्टीव स्मिथ ने किया खुलासा
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट से पहले मेहमान टीम के लिए बुरी खबर आई है। स्टीव स्मिथ ने खुलासा किया है कि कैमरून ग्रीन का पहला टेस्ट खेल पाना मुश्किल है। 18 टेस्ट खेल चुके ग्रीन को नागपुर में अभ्यास सत्र के दौरान गेंदबाजी करते हुए देखा गया था। इससे पहले उनके केवल बल्लेबाज के रूप में खेलने की खबरें थीं। यदि ग्रीन नहीं खेले तो मैट रेनशॉ को मौका मिल सकता है।
स्पिनर्स के खिलाफ तैयारी कर रही है ऑस्ट्रेलिया
कंगारू टीम स्पिनर्स से निपटने के लिए कड़ी तैयारी कर रही है और उन्हें मैच से दो दिन पहले पिच देखने का भी मौका मिला है। पिच की जो फोटो सामने आई है उसमें घास बिलकुल नहीं दिख रही है। दोनों टीमें स्पिनर्स को महत्व दे सकती हैं और दोनों के पास 4-4 स्पिनर्स मौजूद हैं। भारत तीन स्पिनर्स के साथ उतरने का रिस्क ले सकती है क्योंकि इससे उनकी बल्लेबाजी भी मजबूत होगी।