अश्विन ने की कैमरून ग्रीन की तारीफ, बताया पीढ़ी में एक बार आने वाला क्रिकेटर
भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की जमकर तारीफ की है। 23 वर्षीय ग्रीन ने भारत के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में अपने करियर का पहला शतक लगाया है। अश्विन ने उनकी तारीफ में कहा, "ग्रीन पीढ़ी में एक बार आने वाले क्रिकेटर हैं।" ग्रीन ने पांचवें विकेट के लिए उस्मान ख्वाजा के साथ 208 रनों की साझेदारी की, जो भारत में ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है।
अब तक ऐसा रहा है ग्रीन का टेस्ट करियर
2020 में भारत के खिलाफ ही अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले ग्रीन ने 20वें टेस्ट की 28वीं पारी में पहला शतक लगाया है। इससे पहले वह 6 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। भारत में अपनी दूसरी पारी में ही उन्होंने शतक लगा दिया है। ग्रीन ने अब तक 37.64 की औसत के साथ 941 टेस्ट रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में 23 विकेट भी हासिल किए हैं।
इस खबर को शेयर करें