न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स हुए पैरालिसिस के शिकार, हाल ही में हुई थी सर्जरी
न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स पैरालिसिस के शिकार हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पैरों में लकवा हो गया है। वह अपने घर कैनबरा लौट गए हैं लेकिन उनकी उनकी स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। केर्न्स को दिल की सर्जरी के दौरान 'स्पाइनल स्ट्रोक' का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उनके दोनों पैरों को लकवा मार गया है। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
पिछले हफ्ते केर्न्स की हालत में हुआ था सुधार
51 वर्षीय केर्न्स को सिडनी में हुई दिल की सर्जरी के बाद परेशानी का सामना करना पड़ा था, जहां उन्हें सेंट विंसेंट अस्पताल में भर्ती कराया गया था और लाइफ सपोर्ट सिस्टम में रखना पड़ा था। पिछले हफ्ते, उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम से हटा दिया गया था और वह अपने परिवार से बातचीत करने में भी सक्षम थे। हालांकि, अब उनके पैरों में लकवा मार गया है।
स्पाइनल हॉस्पिटल में रिहैब की प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं क्रिस
केर्न्स के वकील आरोन लॉयड ने एक बयान में कहा, "सिडनी में इमरजेंसी हार्ट सर्जरी के दौरान क्रिस को स्पाइन में स्ट्रोक हुआ और इसी वजह से उनके पैर में लकवा हो गया है। हम ऑस्ट्रेलिया के एक स्पाइनल हॉस्पिटल में रिहैब की प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं। क्रिस और उनका परिवार उन सब लोगों का आभार प्रकट करना चाहती है, जिन्होंने इस मुश्किल समय में उनका साथ दिया।"
शानदार ऑलराउंडर रहे हैं केर्न्स
केर्न्स अपने दौर के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक थे। उन्होंने 270 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 215 वनडे (4 शतक) में 4,950 रन बनाए और गेंदबाजी में 201 विकेट भी लिए। दूसरी तरफ टेस्ट में केर्न्स ने 3,320 रन बनाए और गेंदबाजी में 218 विकेट लिए। 2004 में, वह 3,000 रन और 200 विकेट का डबल हासिल करने वाले छठे खिलाड़ी बने थे।
केर्न्स पर लगा था मैच फिक्सिंग का आरोप
2013 में एक जांच के बाद ICC ने केर्न्स पर मैच फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप लगाया था। उन पर आरोप लगे थे कि उन्होंने इंडियन सुपर लीग में चंडीगढ़ लायंस का कप्तान रहते हुए मैचों के परिणामों पर असर डालने की कोशिश की थी। पूर्व कीवी क्रिकेटर्स लू विंसेंट और ब्रैंडन मैकुलम ने केर्न्स पर मैच फिक्स करने का ऑफर देने के आरोप भी लगाए थे।