क्रिकेट सलाहकार समिति ने सेलेक्टर्स के इंटरव्यू लेने के दौरान धोनी के भविष्य पर पूछा सवाल
क्या है खबर?
बुधवार को क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता पद के लिए पांचों उम्मीदवारों से इंटरव्यू के दौरान पूर्व कप्तान एमएस धोनी के भविष्य को लेकर सवाल पूछे।
बता दें कि चयनसमिति में खाली दो पोज़ीशन के लिए 40 से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें CAC ने पांच उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया था।
इसके बाद CAC ने सुनील जोशी को चीफ सेलेक्टर और हरविंदर सिंह को चयनकर्ता के पद के लिए चुना।
जानकारी
इन पांच दिग्गजों को CAC ने किया था शॉर्टलिस्ट
गौरतलब है कि मदन लाल की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, वेंकटेश प्रसाद, राजेश चौहान, सुनील जोशी और हरविंदर सिंह को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया था।
सवाल
CAC ने इंटरव्यू के दौरान पूछा यह सवाल
CAC ने चीफ सेलेक्टर और चयनकर्ता के पद के लिए इंटरव्यू लेने के दौरान पांचों उम्मीदवारों से पूछा, "भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य के बारे में आपकी क्या राय है?"
बता दें कि धोनी 2019 विश्व कप के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, 29 मार्च से शुरू हो रहे IPL 2020 में वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते दिखेंगे।
बातचीत
CAC ने सभी उम्मीदवारों से धोनी को लेकर दो सवाल पूछे- BCCI अधिकारी
BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत में बताया कि CAC ने सभी उम्मीदवारों से धोनी को लेकर दो सवाल पूछे।
उन्होंने कहा, "हां, CAC ने सभी से धोनी के भविष्य को लेकर एक ही सवाल पूछा। इसके साथ यह भी पूछा गया कि क्या वह इस खिलाड़ी को टी-20 विश्व कप के लिए चुनेंगे।"
यह पता चला है कि BCCI चाहता है कि चयन समिति का धोनी के इंटरनेशनल करियर को लेकर रुख स्पष्ट हो।
चीफ सेलेक्टर
एमएसके प्रसाद की जगह लेंगे सुनील जोशी
जानकारी के लिए बता दें कि CAC ने पूर्व ऑलराउंडर सुनील जोशी को भारतीय क्रिकेट टीम का नया चीफ सेलेक्टर चुना है। सुनील चयन समिति में एमएसके प्रसाद की जगह लेंगे।
वहीं CAC ने पूर्व तेज़ गेंदबाज़ हरविंदर सिंह को चयनकर्ता के पद के लिए चुना। हरविंदर चयनसमिति में गगन खोड़ा की जगह लेंगे।
बताया जा रहा है कि CAC अब एक साल बाद चयन समिति के सदस्यों के कार्यो की समीक्षा करेगी और उसी के मुताबिक सुझाव देगी।
जानकारी
जानें भारतीय टीम की चयन समिति की नई टीम
सुनील जोशी की अगुवाई वाली चयनसमिति में अब हरविंदर सिंह, जतिन परांजपे, शरणदीप सिंह और देवांग गांधी हैं। लेकिन जतिन, देवांग और शरणदीप का कार्यकाल सिंतबर में समाप्त हो जाएगा।