Page Loader
रणजी ट्रॉफी: ईडन गार्डन में फ्री में फाइनल देख सकेंगे दर्शक, CAB ने उठाया बड़ा कदम
मनोज तिवारी करेंगे बंगाल की कप्तानी (फोटो: ट्विटर/@BCCIdomestic)

रणजी ट्रॉफी: ईडन गार्डन में फ्री में फाइनल देख सकेंगे दर्शक, CAB ने उठाया बड़ा कदम

Feb 15, 2023
07:14 pm

क्या है खबर?

रणजी ट्रॉफी का फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन में बंगाल क्रिकेट टीम और सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के बीच 16 फरवरी से खेला जाना है। इसको लेकर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने बड़ा कदम उठाया है। CAB ने स्टेडियम के कुछ स्टैंड्स को पूरी तरह फ्री कर दिया है। गेट नंबर 3 के B, 4 के C, 14 के K और 17 के L ब्लॉक में दर्शक फ्री में एंट्री लेकर मैच देख सकेंगे।

स्टार खिलाड़ी

एक्शन में होंगे ये स्टार खिलाडी़

बंगाल के घरेलू मैदान पर होने वाले मैच में दोनों टीमों से कई स्टार खिलाड़ी एक्शन में होंगे। बंगाल के कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर मनोज तिवारी तीन दशक के सूखे को खत्म करने की कोशिश करेंगे। अभिमन्यु ईश्वरन, शाहबाज अहमद और मुकेश कुमार उनकी मदद करेंगे। सौराष्ट्र के लिए जयदेव उनादकट वापसी कर चुके हैं और टीम की कप्तानी करेंगे। अर्पित वसावडा और शेल्डन जैक्सन अन्य स्टार्स होंगे।