फिलहाल टी-20 विश्व कप से बाहर नहीं हुए हैं जसप्रीत बुमराह- सौरव गांगुली
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट वर्तमान समय में चर्चा का कारण बनी हुई है। बुमराह को बैक इंजरी है और उनका टी-20 विश्व कप में हिस्सा लेना मुश्किल लग रहा है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली अभी भी उम्मीद कर रहे हैं कि बुमराह टूर्नामेंट से बाहर नहीं होंगे। आइए जानते हैं बुमराह को लेकर गांगुली ने क्या कहा।
दो-तीन दिन में होगा बुमराह को लेकर फैसला- गांगुली
बुमराह की चोट को लेकर सौरव गांगुली ने कहा, "बुमराह अभी टी-20 विश्व कप से बाहर नहीं हुए हैं। फिलहाल मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वह टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। उनको लेकर फाइनल निर्णय दो-तीन दिनों में लिया जाएगा।" हाल ही में BCCI ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया था कि बुमराह को बैक इंजरी हुई है और वह बोर्ड की मेडिकल टीम की निगरानी में बने हुए हैं।
बुमराह को हुआ है स्ट्रेस फ्रैक्चर
भले ही बुमराह की चोट को लेकर बोर्ड की तरफ से कोई साफ जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यह साफ है कि उनकी चोट गंभीर है। बैक इंजरी के चलते ही उन्होंने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं खेला था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी-20 मिस करने के बाद उनका स्कैन कराया गया था जिसमें स्ट्रेस फ्रैक्चर जैसी चोट सामने आई है। पुरानी चोट को देखते हुए इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है।
मुश्किल है बुमराह का टी-20 विश्व कप खेलना
तिरुअनंतपुरम में स्कैन कराए जाने के बावजूद बुमराह का बेंगलुरु में ताजा स्कैन कराया गया है। इस स्कैन को बोर्ड के स्वतंत्र डॉक्टर्स देखेंगे और फिर इसकी जानकारी बोर्ड को दी जाएगी। समय की कमी को देखते हुए इस बात की उम्मीद बेहद कम ही है कि बुमराह टूर्नामेंट के लिए फिट हो पाएंगे। भारतीय टीम 06 अक्टूबर को ही टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने वाली है।
जडेजा भी हैं टी-20 विश्व कप से बाहर
चोट के कारण विश्व कप की टीम से बाहर होने वाले बुमराह दूसरे प्रमुख खिलाड़ी हो सकते हैं। इससे पहले ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी चोट के कारण टीम में नहीं चुने गए थे। जडेजा आखिरी बार एशिया कप में खेलते हुए दिखे थे, जिसके बीच में वह चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। भारतीय गेंदबाज पिछले कुछ समय से डेथ ओवर्स में महंगे साबित हो रहे हैं, ऐसे में बुमराह का बाहर होना बड़ा झटका होगा।