पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी रज्जाक ने बुमराह को बताया "बच्चा गेंदबाज", देखिए उनके खुद के आंकड़े
पाकिस्तान क्रिकेट टीम फिलहाल बुरे दौर से गुजर रही है। हाल ही में उन्होंने श्रीलंका के हाथों टी-20 सीरीज़ में क्लीन स्वीप और फिर ऑस्ट्रेलिया में टी-20 और टेस्ट सीरीज़ में क्लीन स्वीप झेला है। भले ही पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन बद से बदतर होता जा रहा है, लेकिन उनके कुछ पूर्व खिलाड़ी बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहे। हाल ही में पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने जसप्रीत बुमराह को "बच्चा गेंदबाज" बता दिया।
मेरे लिए अभी बच्चा गेंदबाज है बुमराह- रज्जाक
क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए रज्जाक ने कहा कि उनके खेलने के दिनों में बुमराह से कहीं बेहतर गेंदबाज इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे थे। रज्जाक ने कहा, "कई वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों का सामना करने के बाद मुझे बुमराह जैसे गेंदबाज के सामने कोई दिक्कत नहीं होती। मैंने मैक्ग्राथ जैसे गेंदबाज के सामने खेला है तो बुमराह मेरे लिए बच्चा गेंदबाज है। मैंने उसे आसानी के साथ धोया होता।"
"मैक्ग्राथ जैसे गेंदबाज के सामने खेला है" (विश्लेषण)
अपने करियर में रज्जाक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ पांच टेस्ट मैच खेले थे। पांच टेस्ट की 10 पारियों में रज्जाक मात्र 98 रन बना सके। गौरतलब है कि रज्जाक 10 में से पांच बार शेन वॉर्न का शिकार बने थे जबकि ग्लेन मैक्ग्राथ ने उन्हें एक बार आउट किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 22 वनडे मैचों की 22 पारियों में रज्जाक ने मात्र 538 रन बनाए हैं। वनडे में उन्हें मैक्ग्राथ ने चार बार आउट किया था।
भारत के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है रज्जाक का प्रदर्शन
भारत के खिलाफ रज्जाक ने छह टेस्ट की 11 पारियों में 398 रन बनाए हैं। 11 पारियों में रज्जाक पांच बार अनिल कुंबले और तीन बार आरपी सिंह का शिकार बने। रज्जाक ने भारत के खिलाफ 33 वनडे पारियों में 627 रन बनाए हैं। इस दौरान वह सात बार नाबाद रहे हैं। आपको बता दें कि रज्जाक को वनडे में सबसे ज़्यादा तीन बार सचिन तेंदुलकर ने आउट किया है।
रज्जाक का क्रिकेटिंग करियर
1996 में वनडे डेब्यू करने वाले रज्जाक ने 265 वनडे में 5,080 रन बनाने के अलावा 269 विकेट भी हासिल किए हैं। इसके अलावा 1999 में अपना पहला टेस्ट खेलने वाले रज्जाक ने 46 टेस्ट मैचों में 1,946 रन बनाने के अलावा 100 विकेट लिए हैं। रैंकिंग की बात करें तो वनडे में रज्जाक का बल्लेबाज के रूप में सर्वश्रेष्ठ रैंक 21 और ऑलराउंडर के रूप में दो रहा है।
इस समय विश्व के नंबर एक गेंदबाज हैं बुमराह
बुमराह ने 2016 में अपना वनडे डेब्यू किया था और 6 जुलाई, 2019 को वह भारत के लिए दूसरे सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। अब तक खेले 58 वनडे में बुमराह के नाम 103 विकेट दर्ज हैं। नवंबर 2018 में बुमराह ने वनडे में 841 रेटिंग प्वाइंट हासिल किए थे जो किसी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा हासिल किए सबसे ज़्यादा प्वाइंट हैं। इसके अलावा वह नंबर एक गेंदबाज बनने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं।
रज्जाक ने कही थी पंड्या को दो हफ्तों में नंबर वन ऑलराउंडर बनाने की बात
2019 विश्व कप के दौरान रज्जाक ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की तारीफ की थी, लेकिन साथ ही उनकी कुछ कमियां भी बताई थीं। रज्जाक ने तो सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए पंड्या को दो हफ्तों में नंबर वन ऑलराउंडर बनाने की पेशकश भी कर डाली थी। उन्होंने कहा था, "मैं BCCI से अनुरोध करता हूं कि उन्हें दो हफ्तों के लिए पंड्या को ट्रेनिंग देने का मौका दिया जाए और मैं उन्हें नंबर वन ऑलराउंडर बना दूंगा।"
इस तरह के कमेंट करके खुद की फजीहत करवा रहे हैं रज्जाक
वनडे में भारत के खिलाफ 24 और अपने करियर में कुल 29 की औसत से रन बनाने वाले रज्जाक को ऐसे कमेंट करने से बचना चाहिए। रज्जाक को पाकिस्तान के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक माना जाता है, लेकिन वह इस तरह वनडे क्रिकेट के नंबर वन गेंदबाज पर कमेंट नहीं कर सकते। हमारा मानना है कि जिसे तेंदुलकर जैसे पार्ट टाइमर गेंदबाज ने तीन बार धराशाई कर दिया वह बुमराह की गेंदों के सामने खड़ा भी नहीं हो पाता।