LOADING...
एशेज 2023: स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेविड वार्नर को 15वीं बार बनाया अपना शिकार, जानिए आंकड़े 
स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेविड वार्नर का 15वीं बार लिया विकेट (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

एशेज 2023: स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेविड वार्नर को 15वीं बार बनाया अपना शिकार, जानिए आंकड़े 

Jun 17, 2023
05:36 pm

क्या है खबर?

एशेज 2023 के पहले एजबेस्टन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर पहली पारी में कमाल नहीं कर सके और महज 9 रन बनाकर आउट हो गए। दिलचस्प बात यह रही कि वार्नर एक बार फिर स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बने। इतिहास गवाह रहा है कि वार्नर को ब्रॉड के सामने खेल के सबसे बड़े प्रारूप में बल्लेबाजी करने में परेशानी हुई है। दोनों खिलाड़ियों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

ब्रॉड 

ब्रॉड ने वार्नर को 15वीं बार आउट किया 

ब्रॉड ने वार्नर को आज 15वीं बार टेस्ट क्रिकेट में आउट किया। वह इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज हैं। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने इंग्लिश दिग्गज गेंदबाज के खिलाफ 26.46 की औसत से 397 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 734 गेंदों का सामना किया है। इंग्लैंड में खेलते हुए अब ब्रॉड ने 9वीं बार वार्नर का विकेट हासिल किया है।

ब्रॉड 

ब्रॉड ने हासिल की ये उपलब्धि 

एशेज सीरीज के इतिहास में ब्रॉड अब किसी एक बल्लेबाज (वार्नर) को संयुक्त रूप से तीसरी सर्वाधिक बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ह्यूग ट्रंबल की बराबरी कर ली है, जिन्होंने टॉम हेवर्ड को 15 बार आउट किया था। बता दें कि एशेज में ग्लेन मैक्ग्रा ने माइकल आथर्टन को सर्वाधिक 19 बार आउट किया है। उनके बाद इस सूची में एलेक बेडसर हैं, जिन्होंने आर्थर मॉरिस को 18 बार अपना शिकार बनाया है।

Advertisement

इतिहास 

2019 की सीरीज में ब्रॉड ने 7 बार लिया था वार्नर का विकेट 

वार्नर का इंग्लैंड में खेलते हुए ब्रॉड के खिलाफ खराब रिकॉर्ड रहा है। ब्रॉड 2019 एशेज सीरीज में वार्नर पर पूरी तरह से हावी थे, जो इंग्लैंड में खेली गई थी। उन्होंने उस सीरीज में वार्नर को 7 बार आउट किया था। एक द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में किसी भी अन्य गेंदबाज ने किसी एक बल्लेबाज को उनसे अधिक बार आउट नहीं किया है। वार्नर उस सीरीज की 10 पारियों में केवल 95 रन ही बना सके थे।

Advertisement

आंकड़े 

इंग्लैंड में खराब रहा है वार्नर का प्रदर्शन 

इंग्लैंड की सरजमीं पर वार्नर का बल्ला खामोश रहा है। उन्होंने इंग्लैंड में अब तक 15 टेस्ट खेले हैं और सिर्फ 25.14 की औसत से 704 रन बनाए हैं। वह इस दौरान एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। वह इंग्लैंड में अपने आंकड़ों पर सुधार करना चाहेंगे। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 45.11 की औसत के साथ 8.211 रन बना लिए हैं, जिसमें 25 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं।

Advertisement