स्टुअर्ट ब्रॉड बीबीसी 'स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ द इयर' के लिए नामांकित
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को बीबीसी 'स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ द ईयर' (SPOTY) पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। ब्रॉड ने ट्वीट करके अपनी खुशी जाहिर की है और इसे सम्मान की बात बताया है। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार की रेस में ब्रॉड के अलावा पांच अन्य खिलाड़ी शामिल हैं। बता दें फॉर्मूला वन रेसिंग चैंपियन लुईस हैमिल्टन, इस वर्ष के पुरस्कार के लिए नामांकित होने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।
ब्रॉड ने खुशी जाहिर की
ब्रॉड ने अपनी खुशी जाहिर करते ट्वीट किया, "बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ द इयर (SPOTY) 2020 के लिए नामांकित होना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है।"
ब्रॉड का ट्वीट
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में 50 विकेट वाले पहले गेंदबाज हैं ब्रॉड
इंग्लिश समर के दौरान ब्रॉड ने अपना 500वां टेस्ट विकेट लेकर कीर्तिमान स्थापित किया था। वह जेम्स एंडरसन के बाद यह आंकड़ा छूने वाले सिर्फ दूसरे इंग्लैंड के खिलाड़ी बने थे। ब्रॉड टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले सिर्फ चौथे तेज गेंदबाज हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रॉड ने इस वर्ष 14.11 की शानदार औसत से 35 विकेट लिए हैं। उल्लेखनीय रूप से वह ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने।
टेस्ट क्रिकेट में ले चुके हैं 500 विकेट
टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले ब्रॉड सातवें गेंदबाज बने थे। उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708), अनिल कुंबले (619), जेम्स एंडरसन (600), ग्लेन मैकग्राथ (563) और कॉर्टनी वॉल्श (519) यह कारनामा कर चुके हैं।
लुईस हैमिल्टन भी हैं रेस में शामिल
फॉर्मूला वन रेसिंग ड्राइवर लुईस हैमिल्टन, इस वर्ष के पुरस्कार के लिए नामांकित होने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। बता दें हैमिल्टन ने हाल ही में तुर्की ग्रां प्री जीती थी। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व महान ड्राइवर माइकल शूमाकर के सात वर्ल्ड चैंपियनशिप टाइटल की बराबरी की थी। हैमिल्टन ने लगातार चौथी और सीजन की दंसवी जीत हासिल की थी। हाल ही में वह कोविड संक्रमित पाए गए हैं।
लगातार तीसरी बार पुरुष क्रिकेटर हुआ है नामांकित
यह लगातार तीसरा साल है जब किसी क्रिकेटर को SPOTY पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। साल 2018 में एंडरसन को जबकि 2019 में बेन स्टोक्स इस पुरस्कार के लिए नामांकित हो चुके हैं।