Page Loader
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: पहले टेस्ट में जगह नहीं मिलने से हताश, निराश और गुस्सा हैं ब्रॉड

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: पहले टेस्ट में जगह नहीं मिलने से हताश, निराश और गुस्सा हैं ब्रॉड

लेखन Neeraj Pandey
Jul 11, 2020
11:18 am

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के कारण लगे ब्रेक के कारण लगभग तीन महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेला जा रहा है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच आठ जुलाई से शुरु हुए टेस्ट के साथ क्रिकेट की वापसी हुई है, लेकिन इंग्लैंड ने अपने बेस्ट गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह मार्क वुड को मौका दिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने से तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड निराश हैं।

बयान

मैं हताश और निराश हूं- ब्रॉड

Sky Sports पर ब्रॉड ने कहा, "मेरे पिछले दो दिन काफी कठिन रहे। मैं निराश, गुस्सा और हताश हूं। पिछले कुछ सालों में मैंने जो गेंदबाजी की है वह शायद मेरी बेस्ट गेंदबाजी है। मैं एशेज और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम में था।"

घर में टेस्ट

घर में टेस्ट मिस करने से पहले ब्रॉड ने लगातार खेले थे 51 टेस्ट

ब्रॉड ने 2012 में घर में अपना पहला टेस्ट मिस किया था और उस बार भी उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ ही आराम दिया गया था। पिछले आठ सालों में ब्राड ने घर में लगातार 51 टेस्ट खेले हैं जो एलिस्टर कुक (89) और एंड्रयू स्ट्रास (61) के बाद सबसे ज़्यादा हैं। 485 विकेट लेकर ब्रॉड टेस्ट में इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

फॉर्म

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं ब्रॉड

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की पिछली टेस्ट सीरीज़ में ब्रॉड उनके सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने चार टेस्ट में 19.43 की औसत के साथ 14 विकेट लिए थे। 2019 एशेज में भी ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए 26.65 की औसत के साथ 23 विकेट लिए थे। वह चार एशेज में 20 से ज़्यादा विकेट लेने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज बने थे।

जानकारी

2018 से ऐसा रहा है ब्रॉड का प्रदर्शन

2018 से ब्रॉड ने 25 टेस्ट में 25.77 की औसत के साथ 87 विकेट लिए हैं। जेम्स एंडरसन ने चोट के कारण इस दौरान कई टेस्ट मिस किए हैं और ब्रॉड ने गेंदबाजी आक्रमण की बेहतरीन तरीके से अगुवाई की है।

करियर

घर में और ओवरऑल ब्रॉड का टेस्ट करियर

ब्रॉड ने अपने करियर में कुल 138 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 485 विकेट अपने नाम किए हैं और दूसरे सबसे सफल इंग्लिश टेस्ट गेंदबाज हैं। इन 138 में से 77 टेस्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड में खेले हैं जिनमें 305 विकेट उनके नाम रहे हैं। 2013 और 2015 में उन्होंने घर में 7-7 टेस्ट में 34-34 विकेट लिए थे जो उनका घर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। ब्रॉड ने इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज़्यादा 84 विकेट लिए हैं।

पहले टेस्ट का हाल

पहली पारी में वेस्टइंडीज ने ली 114 रनों की बढ़त

बारिश के कारण पहले दिन केवल 17 ओवर का खेल हो सका और दूसरे दिन इंग्लैंड 204 के स्कोर पर सिमट गई। जेसन होल्डर ने छह और शैनन गैब्रिएल ने चार विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 318 रन बनाकर 114 रनों की बढ़त ले ली। बेन स्टोक्स ने सबसे ज़्यादा चार विकेट हासिल किए। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 15 रन बना लिए हैं।