विश्व कप में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला हैं कामिनी, जानें इनके बेहतरीन रिकॉर्ड्स
भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज के दौर में लगातार मुकाबले खेल रही है और टीम में कई ऐसी क्रिकेटर्स हैं जिनके बारे में क्रिकेट फैंस को काफी कुछ पता है। हालांकि, पहले के समय की कुछ ऐसी भी क्रिकेटर्स हैं जो साइडलाइन कर दिए जाने के बाद गुमनाम हैं। ऐसी ही एक ओपनिंग बल्लेबाज हैं तमिलनाडु की थिरुस कामिनी जिनके नाम कई अदभुत रिकॉर्ड्स दर्ज हैं। आइए एक नजर डालते हैं कामिनी द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स पर।
क्रिकेट विश्व कप में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला हैं कामिनी
कामिनी ने 2013 क्रिकेट विश्व कप के पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 146 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली थी। इसके साथ ही वह विश्व कप में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी थीं। 2017 में विश्व कप क्वालीफायर्स में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अपनी 113 रनों की सर्वोच्च पारी खेली थी। वह विश्व कप क्वालीफायर्स में भी शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं।
सर्वोच्च व्यक्तिगत टेस्ट पारी खेलने वाली भारतीय ओपनर हैं कामिनी
नवंबर 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैसूर में खेले गए टेस्ट में कामिनी ने 430 गेंदों में 192 रनों की पारी खेली थी। उनकी पारी में 24 चौके और एक छक्का शामिल रहा था। वह सर्वोच्च व्यक्तिगत टेस्ट पारी खेलने वाली भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज हैं। इसके अलावा वह महिला टेस्ट में ओपनिंग करते हुए दूसरी सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाली बल्लेबाज भी हैं। भारत के लिए मिताली राज (214) ने सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेली है।
भारत के लिए सबसे बड़ी टेस्ट साझेदारी करने वाली बल्लेबाज हैं कामिनी
192 रनों की पारी के दौरान कामिनी ने पूनम राउत (130) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 275 रनों की साझेदारी भी की थी। टेस्ट क्रिकेट में यह दूसरे विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी है। इसके अलावा यह किसी भी टीम के लिए किसी विकेट के लिए की गई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। भारत के लिए टेस्ट की यह 200 या उससे अधिक रनों की इकलौती साझेदारी है।
इस तरह आउट होने वाली इकलौती महिला क्रिकेटर हैं कामिनी
नवंबर 2016 में विजयवाड़ा में वेस्टइंडीज के खिलाफ कामिनी को ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड के रूप में आउट दिया गया था। वह इस तरह आउट होने वाली दुनिया की इकलौती महिला क्रिकेटर हैं।
तीन बार BCCI प्लेयर ऑफ द ईयर बनने वाली इकलौती भारतीय महिला हैं कामिनी
आठ साल की उम्र में अंडर-16 और 10 साल की उम्र में सीनियर टीम के लिए खेलने वाली कामिनी ने 2007-08 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का जूनियर प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड जीता था। इसके बाद 2009-10 और 2012-13 में वह सीनियर प्लेयर ऑफ द ईयर बनी थीं। वह तीन बार BCCI की प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड जीतने वाली इकलौती भारतीय महिला क्रिकेटर हैं।