IPL 2020: ब्रायन लारा ने की इन छह भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ, कही ये बातें

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करती है। हर सीजन में कुछ नए चेहरे इस प्रतिष्ठित लीग में अपना प्रभाव छोड़ने में सफल होते हैं। इस साल भी देवदत्त पड़िकल और प्रियम गर्ग जैसे युवा खिलाड़ियों ने अपनी पहचान बनाई है। इस बीच पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा ने छह युवा भारतीय बल्लेबाजों का नाम लिया, जिनसे वे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। आइए जानते हैं लारा ने किन बल्लेबाजों का जिक्र किया।
लारा ने मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, "सूर्यकुमार मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में शुमार हुए हैं। यदि आपका बेस्ट खिलाड़ी ओपनर नहीं हैं तो उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी होगी। अगर मुंबई शुरुआती विकेट जल्दी खो देती है तो वह नुकसान की भरपाई कर सकते हैं।" इसके अलावा लारा ने RR के संजू सैमसन, RCB के पड़िकल, SRH के प्रियम गर्ग, अब्दुल समद और KXIP के केएल राहुल की तारीफ की।
लारा ने पड़िकल को टेस्ट क्रिकेट के लिए अपनी तकनीक में सुधार करने की सलाह दी है। लारा ने कहा, "पड़िकल में बहुत अधिक क्षमता है, लेकिन मैं उनमें कुछ बदलाव देखना चाहूंगा। जब मैं किसी बल्लेबाज को जज करता हूं तो मैं उसे केवल IPL या टी-20 खेलते हुए नहीं देखना चाहता, मैं उसे टेस्ट क्रिकेट भी खेलते देखना चाहता हूं। टेस्ट क्रिकेट में टिकने के लिए पड़िकल को अपनी तकनीक पर काफी काम करना होगा।"
ब्रायन लारा ने संजू सैमसन की तारीफ करते हुए कहा, "मुझे संजू की तकनीक पसंद है। उनके पास जबरदस्त क्षमता और शानदार टाइमिंग है। प्रतिभा के मामले में वह अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं।" बता दें कि संजू सैमसन ने IPL के मौजूदा सीजन में RR के लिए 14 मैचों में 375 रन बनाए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू ने शुरुआती कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वह अपनी बल्लेबाजी में निरंतरता नहीं रख सके थे।
MI के सूर्यकुमार ने इस IPL सीजन में अब तक 15 मैचों में चार अर्धशतकों की मदद से 461 रन बनाए हैं। वहीं RCB के लिए पड़िकल ने सबसे ज्यादा 473 रन बनाए। SRH की ओर से समद ने 111 रन बनाए और गेंदबाजी में एक विकेट लिया। वहीं उनके साथी प्रियम गर्ग ने एक अर्धशतक की मदद से 133 रन बनाए। KXIP की ओर से खेलते हुए राहुल ने 14 मैचों में 55.83 की औसत से 670 रन बनाए।