
टेस्ट कप्तानी डेब्यू मैच से पहले टेंबा बावुमा को लारा ने दिया था ये स्पेशल मैसेज
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के नए टेस्ट कप्तान टेंबा बावुमा को टेस्ट कप्तानी डेब्यू से पहले ब्रायन लारा की ओर से स्पेशल मैसेज मिला था।
बावुमा ने बताया, "लारा ने मेरे पास आकर कहा था कि उनके मन में मेरे प्रति सम्मान है। मैं जिस जिम्मेदारी को निभाने जा रहा हूं वो सम्मान के काबिल है। मुझे भरोसा नहीं हो रहा था।"
बावुमा बेहद कम अश्वेत लोगों में से एक हैं जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट खेला है।
करियर
दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करने वाले पहले अश्वेत खिलाड़ी हैं बावुमा
1998 में मखाया एंटिनी के डेब्यू के साथ ही दक्षिण अफ्रीकी टीम में अश्वेत खिलाड़ियों की मौजूदगी शुरू हुई थी और उस समय बावुमा केवल 8 साल के थे।
मार्च 2021 में बावुमा लिमिटेड ओवर्स में टीम के स्थाई कप्तान बने और दक्षिण अफ्रीकी टीम के स्थाई कप्तान बनने वाले पहले अश्वेत क्रिकेटर बने थे। वह अब तक 42 लिमिटेड ओवर्स मुकाबलों में कप्तानी कर चुके हैं। पहले टेस्ट में भी उन्हें कप्तान के रूप में जीत मिली है।