
सीने में दर्द के कारण वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा अस्पताल में भर्ती
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज और टेस्ट क्रिकेट में पहले और इकलौते 400 का व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले ब्रायन लारा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लारा मुंबई में स्थित स्टूडियो से क्रिकेट विश्व कप के प्री और पोस्ट मैच प्रोग्राम में एनालिसिस का काम कर रहे हैं।
आज दोपहर 12:30 बजे के करीब उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उन्हें परेल स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी
इवेंट के दौरान हुई लारा को दिक्कत
सूत्रों के मुताबिक जब लारा ने सीने में दर्द की शिकायत की तो वह एक होटल में किसी इवेंट में थे। अस्पताल प्रबंधन ने लारा की स्थिति बारे में अभी तक कोई अपडेट नहीं दी है।
ट्विटर पोस्ट
ब्रायन लारा अस्पताल में भर्ती
#Mumbai: West Indies legend Brian Lara has been admitted to Global Hospital in Parel after he complained of chest pain. Hospital to issue a statement shortly. (file pic) pic.twitter.com/sGnvBpiavA
— ANI (@ANI) June 25, 2019
अपडेट
फिलहाल ठीक हैं लारा
लारा को हॉस्पिटल में भर्ती कराए जाने के बाद स्टार स्पोर्ट्स के ऑफिशियल्स भी वहां पहुंचे थे और उन्होंने इंडीज सुपरस्टार की मदद की थी।
इस दौरान TOI के सूत्रों का कहना है, "लारा को सीने में थोड़ी दिक्कत हो रही थी जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल वह ठीक हैं और उनके बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।"
कमेंट्री
मुंबई के स्टूडियो से स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे हैं लारा
लारा लंबे समय से मुंबई में ही हैं और IPL में कमेंट्री करने के बाद अब वह स्टार स्पोर्ट्स के स्टूडियो से विश्व कप की कमेंट्री कर रहे हैं।
भारत बनाम अफगानिस्तान मैच के बाद से लारा छुट्टी पर थे और उन्हें भारत बनाम वेस्टइंडीज मुकाबले की कमेंट्री करनी थी।
मुंबई में रहते हुए पिछले महीने 2 मई को ही लारा ने यहीं पर अपना 50वां जन्मदिन भी मनाया था।
करियर
वनडे और टेस्ट में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं लारा
लारा ने नवंबर 1990 में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी और 299 वनडे में उनके नाम वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज़्यादा 10,405 रन दर्ज हैं।
वनडे में लारा ने 19 शतक और 63 अर्धशतक लगाए थे। क्रिस गेल (10,345) लारा को जल्द ही पीछे छोड़ सकते हैं।
131 टेस्ट मैचों में लारा ने 11,953 रन बनाए थे जिसमें 34 शतक, नौ दोहरा शतक और 48 अर्धशतक शामिल थे।
400 रनों की पारी खेलने वाले वह इकलौते बल्लेबाज हैं।